मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री मोहम्मद अकबर का पंचायतों में विश्वहिंदू परिषद ने फूंका पुतला

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री मोहम्मद अकबर का पंचायतों में विश्वहिंदू परिषद ने फूंका पुतला
पिथौरा । कवर्धा में हुए घटना का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है इसी परिपेक्ष में आज विश्व हिन्दू परिषद के आह्वाहन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व वन मंत्री मोहम्मद अकबर का पुतला दहन ग्राम लहरौद एव नयापारा में सौरभ अग्रवाल के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया।
कुछ दिन पूर्व कवर्धा में हुए घटना को लेकर भाजयुमो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा पर अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें जेल दाखिल कर दिया गया और कवर्धा मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है । जिसके विरोध में आज पिथौरा में पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान भाजयुमो के महामंत्री सौरभ अग्रवाल ने कहा कि यहां की घटना काफी निंदनीय है प्रदेश सरकार इस घटना के लिए गंभीर नहीं है लगातार पुलिस द्वारा न्याय के लिए लड़ रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रही है जिसका विरोध पूरे प्रदेश में किया जा रहा है । इस दौरान भाजयुमो महामंत्री सौरभ अग्रवाल मीडिया प्रभारी देव पटेल सचिन अग्रवाल दीपक सिन्हा अभिनव मिश्रा प्रासु राजवीर प्रजापति उत्कर्ष दीक्षित उमाशंकर जलक्षत्री यशपाल मधुकर प्रीतम जोशी राजू प्रजापति कैलाश ध्रुव यश सिंघल अभिषेक तिवारी गोपाल सिंह ठाकुर किशन रोहिला युवराज सिंह निषाद गोपी सिन्हा कैलाश यादव गणेश संजय शर्मा श्रेयांश अनिल सेन सौरभ नायक आर्यन साहू गगन साहू सूरज यादव शुभ्रत सिंह उत्कर्ष लातोरे धरमजय सिंह ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थे।