भिलाई इस्पात संयंत्र के तीन अधिकारियों ने जीता अवार्ड फॉर एक्सीलेंस
भिलाई। सेल कारपोरेट अवार्ड फॉर एक्सीलेंस-2020 के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। कुल 12 पुरस्कारों में से भिलाई इस्पात संयंत्र के 3 अधिकारियों ने अलग-अलग वर्ग में विजेता के रूप में स्थान बनाने में सफल हुए।
विदित हो कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र अपने सृजनात्मक व रचनात्मक पहल के लिए जाना जाता है। इस क्रम में सेल-बीएसपी के कार्मिकों व अधिकारियों ने अनेक अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व सेल स्तरीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। इसी क्रम में वर्तमान में घोषित सेल कारपोरेट अवार्ड फॉर एक्सीलेंस-2020 में भिलाई इस्पात संयंत्र के 3 अधिकारियों ने बाजी मारी। वूमेन ट्रेलब्लेजर श्रेणी में वायर रॉड मिल की महाप्रबंधक सुश्री अनुपमा कुमारी विजेता के रूप में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रही। इसी प्रकार प्रोडक्टिविटी एक्सपर्ट वर्ग में भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-3 के महाप्रबंधक जितेन्द्र कुमार ने विजेता का खिताब जीतने में कामयाब हुए। इसके अतिरिक्त इनोवेशन आर्किटेक्ट वर्ग में भी बीएसपी के इंकास विभाग के सहायक महाप्रबंधक अमीत कुमार ने विजेता का स्थान बनाने में सफल रहे।