छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत कुसुमघटा के हायर सेकंडरी स्कूल में स्नेह एवम विदाई समारोह

ग्राम पंचायत कुसुमघटा के हायर सेकंडरी स्कूल में स्नेह एवम विदाई समारोह…

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसुमघटा में 11वी के छात्रों द्वारा 12वी के छात्रों को विदाई दिया गया सर्व प्रथम विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना किया गया जिसमें अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती रूखमणी मरकाम, शाला विकास समिति के अध्यक्ष* *चंद्रकुमार* *चंद्रवंशी,युवा नेता

पंच अश्वनी वर्मा,सभी पंचगण ,विद्यालय के प्राचार्य एवम सभी शिक्षकगण विद्यालय के सभी छात्र उपस्थित रहे । कार्यक्रम में युवा नेता* *अश्वनी वर्मा ने बताया कि 12वी के बाद जब हम विद्यालय को छोड़कर जाते है तो यह एक भावुक समय होता है लेकिन विद्यालय छोड़ते समय कुछ अच्छा काम करे जिसे* *विद्यालय का नाम रोशन हो सके। कोई भी लक्ष्य छोटा या बड़ा नही होता हमे कठिन मेहनत एवम लगन के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है । व्यक्ति जो चाहे बन सकता है यदि वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिन्तन करे सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं..*
*उक्त कार्यक्रम में जीवन वर्मा,संदीप वर्मा, जलेश चंद्रवंशी,नरेश चंद्रवंशी, सत्तार खान,बिसेन साहू, भगवानी साहू, सुरेश निषाद, मनोज वर्मा, पवन मरकाम,राशिद खान,डोगेन्द्र वर्मा,प्रवीन वर्मा, पवन चंद्रवंशी, श्री राम चंद्रवंशी, प्रमोद चंद्रवंशी, रोहित वर्मा,अजित साहू उपस्थित रहे।…*
*आपका*
*अश्वनी वर्मा*
*युवा कांग्रेस कवर्धा

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button