पानी, बिजली, सड़क आवारा पशु की समस्या से दुर्ग शहर त्रस्त, महापौर
पानी, बिजली, सड़क आवारा पशु की समस्या से दुर्ग शहर त्रस्त, महापौर
दुर्ग। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा के जबर्दस्त हार के बाद नगर निगम के भाजपा पार्षदों ने शहर की कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और आज बीजेपी कार्यालय में हुई भाजपा पार्षद दल की बैठक के तुरंत बाद सभी पार्षद एकजुट होकर हाथो में तख्ती लेकर निगम कार्यालय पहुंचे जहां महापौर धीरज बाकलीवाल पर जोरदार हमला बोलते हुए उनसे नैतिकता के आधार इस्तीफे की मांग करते हुए उनके चेंबर के सामने इस्तीफा का तख्ती लटकाकर विरोध दर्ज कराया। इससे पूर्व भाजपा कार्यालय में नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा उपनेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर पूर्व सभापति दिनेश देवांगन सहित सभी पार्षदगणों कि उपस्थिती में संयुक्त बैठक हुई जिसमें नगर निगम में वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा हुई जिसमे कहां गया कि विगत चार साल के महापौर धीरज बाकलीवाल के कांग्रेस शासनकाल के कुशासन व भ्रष्ट नीति के चलते विधान सभा चुनाव में शहर के 58वार्डो के साथ स्वयं के वार्ड में भी बुरी तरह पराजय होना जनता के आक्रोश का नतीजा है और यह जनादेश केवल कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा के खिलाफ ही नही बल्कि मेयर बाकलीवाल व उनके पूरे परिषद के खिलाफ भी इसलिए उन्हें नैतिकता के नाते अपनी कुर्सी छोड़ देना चाहिए।इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, उपनेता देवनारायण चंद्रकार,शेखर चंद्राकर काशीराम कोसरे नरेंद्र बंजारे,शिवेंद्र परिहार गायत्री साहू नरेश तेजवानी अरुण सिंह ओमप्रकाश सेन मनीष साहू अजीत वैद्य लीना दिनेश देवांगन कमल देवांगन खिलावन मटियारा चमेली साहू मीना सिंह,कविता तांडी शशि द्वारका साहू हेमा शर्मा कुमारी साहू पुष्पा गुलाब वर्मा जिला मंत्री दीपक चोपड़ा,योगेंद्र साहू,जग्गी शर्मा,राकेश भारती दीपक सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद
थे इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा सहित भाजपा पार्षदों ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा की जबर्दस्त पराजय का कारण निगम के शहरी सरकार में अब तक पूर्व विधायक वोरा के रिमोट में चलने वाले सरकार में उनके भ्रष्ट नीतियों व घपले घोटाले के चलते शहर में विकास कार्य शून्य हो गया था और आम जनता मूलभूत आवश्यकताओं के लिए तरस रही थी जिसके कारण इस चुनाव में प्रत्येक वार्डो के मतदाताओं ने केवल अरुण वोरा बल्कि महापौर बाकलीवाल व उनके कांग्रेसी परिषद के खिलाफ एक तरफा गुस्सा दिखाकर ईवीएम पर कमल का बटन दबाकर स्पष्ट जनादेश दिया है और दुर्ग विधायक अरुण वोरा की शर्मनाक ढंग से विदाई कर यह स्पष्ट संदेश भी दिया है इसलिए अब महापौर धीरज बाकलीवाल को नैतिकता के नाते अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए।