Jhanak Written Update 25 February 2025: अर्शी की बिगड़ी तबीयत.. बच्चे की जान पर बन आएगी बात! झनक पर टूटेगा मुसीबतों का पहाड़

Jhanak Written Update 25 February 2025: Star Plus का पॉपुलर सीरियल ‘झनक’ में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। झनक और अनिरुद्ध की केमिस्ट्री और दोस्ती दर्शकों का दिल जीत रही है, जिससे वे ऑन और ऑफ-स्क्रीन दोनों ही दर्शकों के पसंदीदा बन गए हैं। बोस हाउस में एक बार फिर झनक लौट आई है। अर्शी झनक के साथ सिर्फ़ एक नौकरानी की तरह व्यवहार कर रही है। शो में छोटोन की शादी की रस्में हो रही है। वहीं, विहान भी अपने बच्चे को लेकर झनक को वापस लेने अनिरुद्ध के घर पहुंचा हुआ है।
Jhanak Written Update 25 February 2025
अर्शी की बिगड़ी तबीयत
आज आने वाले एपिसोड की बात करें तो अर्शी की तबीयत अचानक खराब हो जाती है, जिसके कारण बोस परिवार झनक क अपने घर में होने पर सेचने लगाता है। तनुजा बिस्तर पर पड़ी अर्शी को देखती है और अपना दुख जाहिर करते हुए कहती है कि, किसी की बुरी नज़र ने उसकी बेटी की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया है। महाशिवरात्रि के स्पेशल एपिसोड के प्रोमो में आपने देखा होगा कि अर्शी को बुरी तरह पेट में दर्द होगा। पूरा घर अर्शी के पास होगा। अनिरुद्ध और झनक भी उसके कमरे में आएंगे।
झनक पर इल्जाम लगाएगी अनिरुद्ध की मां
Jhanak Written Update 25 February 2025: अनिरुद्ध की मां सबके सामने कहेगी कि अर्शी को किसी की नजर लग गई है। वहीं, अनिरुद्ध की दादी कहेंगी कि अब देखेंगे कि अनिरुद्ध अपनी पत्नी या बच्चे का साथ देता है या झनक का। इधर, बिपाशा जले में नमक छिड़कने का काम करती है और कहती है कि, झनक को कभी घर वापस नहीं आना चाहिए था। झनक का बचाव करते हुए, लालोन समझाता है कि उसकी परिस्थितियों ने अनिरुद्ध के पास उसे घर वापस लाने के अलावा कोई ऑपशन नहीं छोड़ा। अर्शी का दर्द और उसकी चीख सुनकर घर वाले परेशान हो जाते हैं। अनिरुद्ध और झनक उसके पास भागते हैं औरउसकी हालत देख चिंता में पड़ जाते हैं।