छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

अपंग व्यक्ति.. अश्लील विडियो बना कर करता था युवती को परेशान… आरोपी गिरफ्तार.

प्रार्थिया वार्ड क्रमांक 13 पंजाब बार के पास रहती है धारक द्धारा विगत 2 माह से मोबाइल के माध्यम से प्यार करने का झांसा देकर बाद विडियों काल  मे बात कर अशील विडियों बनाकर फोटो एवं मैसेज को वायरल करने के संबंध मे पेश की थी जिसमे राहुल सिंघानिया पता भोपाल मध्यप्रदेश के बताये अनुसार के साथ मोबाइल संपर्क में पिछले 02 माह से थी और रोज बाते होती थी तभी उसने प्यार का इजहार किया और बोला कि मैँ अपने घर में तुम्हारा फोटो दिखाया हु’ और शादी करने की बात की तो मैं भी उसके झांसे ये आका विडियो काल ये बात करने लग गयी थी फिर उसने विडियो काल मे अशलील बाते करने लगा और दबाव बनाया कि नहाते हुये कपडा चेंज करते हुये विडियों काल करो कहने पर प्रार्थिया उसकी बात मानती गयी जिसका फायदा उठाया उसने विडियो काल की स्कीन रिकॉंडिग कर लिया ओर जब उसे एहसास हुआ कि ये लडका सही नही है तब प्रार्थिया ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया त्तब तक उसने अन्य उसके सभी कानटेक्ट नंबर हैक कर लिया और जब प्रार्थिया ने नंबर बंद आने लगा तब उसके साथी परिचितों को कौल करके परेशान कर रहा था और धमकी देना गाली गलोज करना जान से मारवा दूंगा आत्महत्या करने मजबुर कर दूंगा और तुम्हारी आपत्ति जनक फोटो और विडियों को फेसबुक वाटसअप इंटरनेट मे वायरल का दूंगा बोलकर धमकी दे रहा था एवं उसके परिचितों क्रो विडियों वायरल किया भी है जिसका सबूत भी हमारे पास है और रिश्तेदारों और मित्रों के फोन पर क्रमश लगातार परेशान किया जा रहा है राहुल सिंघानिया द्धारा प्रार्धिया को अवैध संबंध बनाने और पैसो की मांग कर रहा था जिससे प्रार्धिया बहुत ज्यादा मानसिक रवैये से परेशान हो चुकी थी उक्त व्यक्ति द्धारा आज कल में नंबर मिलने और पैसे नही देने पर विडियो सभी जगह वायरल कर देने को बात कह रहा था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्त कर लिया है. आरोपी फूलचंद बॉस उम्र 26 रायबरेली का रहने वाला है.

Related Articles

Back to top button