शकुन्तला विद्यालय में वर्चुअल वन महोत्सव का हुआ आयोजन

भिलाई। प्रकृति की इस उदारता को नमित करते हुए विद्यालय के सुशोभित हरित वातावरण में शकुन्तला विद्यालय द्वारा अपनी सस्थाओं का वर्चुअल (ऑनलाइन) वन महोत्सव का आयोजन किया गया। जीवन की खुशियाली व धरती की हरियाली हेतु ग्रुप ऑॅफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा, प्राचार्य विपिन कुमार, प्रंबधक ममता ओझा एृुवं अन्य प्रभारियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कर धरती का श्रृंगार किया।
वन उत्सवÓ पर प्रकृति संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों को जागरुक करने हेतु ऑनलाइन क्रियाकलाप फोटोग्राफी, अवरनेश प्रोजेक्ट, श्लोगन रचना, आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस अवसर पर ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर ने अपने उद्बोधन में वन से बना रहेगा जीवन सूक्ति पर बल देते हुए कहा कि इस महामारी के दौर में हम सबको अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ व हराभरा बनाए रखने के लिए वृक्ष संरक्षण व वृक्षारोपण करने का व्यवहार बनाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय प्रंबधन समिति के व्ही दुबे, अभय दुबे, विभोर ओझा, प्राचार्या आरती मेहरा, उपप्राचार्या जी. रंजना कुमार, अनिता नायर, हेड मिस्ट्रेस अर्चना मेश्राम, सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर, प्रभारी राजेश वर्मा, सुभाष पासवान एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के उत्साहवर्धन से विद्यार्थियों की वर्चुअल भागीदारी से कुशलतापूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।