छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिसाली की कोराना पॉजिटिव युवती ने किया क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन अपर कलेक्टर सर्वे ने दिये सख्त कार्यवाही के निर्देश

BHILAI:-रिसाली निगम क्षेत्र वार्ड 61 प्रगति नगर सड़क 2 में पुणे से लौटी इंटीरियर डिजाइनर 25 वर्ष युवती के कोरोना पॉजिटिव निकलने से रहवासियों में दहशत का महौल है। निगम क्षेत्र में यह सातवां कोरोना पॉजिटिव केश है। प्रगति नगर रिसाली संक्रमित युवती पुणे से फ्लाइट में 14 जून को एयरपोर्ट में उतरने के बाद व एम्स में अपने सैम्पल दी थी। सैम्पल की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आने पर घर में होम क्वारेंटाइन में न रहकर लगातार क्षेत्रों में घुमती रही स्थानीय रहवासियों द्वारा युवती के पालकों से शिकायत के बावजूद तथा घर वालों का ध्यान नहीं दिये जाने से प्रगति नगर सड़क 2 व 3 में युवती के संपर्क में आये लोगों में दहशत व्याप्त है। युवती के द्वारा वाणिज्यिक क्षेत्रों में घुमने व परिचितों केे मिलने से रिसाली  निगम प्रशासन की  चिन्ता बढ़ा दी है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर अपर कलेक्टर व रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने सड़क नं 2 स्थित संक्रमित युवती के पालकों से मिलकर सभी को होम क्वारंटाइन में रहने के सख्त निर्देश दिये है। संक्रमित युवती को देर रात कोविड.19 शंकराचार्य हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। युवती द्वारा लापरवाही बरते जाने व शासन के नियम निर्देशों का उल्लंघन किये जाने पर निगम आयुक्त श्री सर्वे ने मातहत अधिकारी रमाकांत साहू को संक्रमित युवती के खिलाफ कार्यवाही किये जाने हेतु नेवई थाना प्रभारी को पत्र लिखे जाने के निर्देश दिये है।

Related Articles

Back to top button