छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिसाली निगम क्षेत्रों में पूर्ण तालाबंदी, लोगों ने दिया जागरूकता का परिचय

भिलाई। कोविड-19 कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रदेश के गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू के पहल पर एवं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दुर्ग के आदेश के परिपालन में धारा 144 एवं महामारी अधिनियम 1897 के अंतर्गत देशव्यापी लॉकडाउन के तीसरे चरण में कोविड-19 के संभाव्य प्रसार को देखते हुए तथा इसके प्रसार को रोकने के लिए माह मई में प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 11 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूर्णत: तालाबंदी की घोषणा पश्चात रिसाली निगम क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं को छो?कर शनिवार को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानें पूर्णत: बंद रहे। वहीं निगम के ग्रामीण वार्ड डुंडेरा, पुरैना व जोरातराई में भी दुकानें व बाजारें पूरी तरह बंद रही। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन साथ निगम प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद आम लोग भी अपने घरों में दुबके रहे। नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त श्री प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर आज रिसाली निगम की उ?नदस्ता टीम द्वारा अलग-अलग समूहों में बंटकर सभी वार्डों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछेक वार्डों में बिना मॉस्क के लोगों को घूमते हुए पाए जाने पर निगम की उ?नदस्ता टीम द्वारा दांडिक शुल्क वसूला किया गया तथा लॉक डाउन के नियम निर्देशों का पालन करने की समझाइश दी गई। निगम की उ?नदस्ता टीम द्वारा आज छूट प्राप्त दुकानों में जाकर व्यवसायियों को स्वयं मॉस्क पहनकर व्यावसाय संचालित करने के साथ-साथ क्रय-विक्रय के दौरान क्रेता को भी मॉस्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की हिदायत दी गई। निगम आयुक्त श्री सर्वे के निर्देश एवं जोन आयुक्त रमाकांत साहू के मार्गदर्शन में रविवार को भी आम नागरिकों को शासन के गाइन लाइन का पालन कराने एवं पूर्ण तालाबंदी में सहयोग प्रदान करने हेतु उ?नदस्ता की टीमें सभी वार्डों में एलर्ट मोड पर रहेगी। निरीक्षण के दौरान रिसाली निगम के राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, खिलेन्द्र साहू, नेवई थाना स्टाफ के करण तिवारी, युवराज बांधे तथा निगम के राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button