छत्तीसगढ़

युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर के युवाओं ने समिति के संचालक श्रीवास जी ने बताया की लगातार lock down में भी रक्तदान कर रहे हैं खून की एक एक बूंद जरूरतमंदों के शरीर में पहुंचकर उनको नया जीवन प्रदान कर रही है

युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर के युवाओं ने समिति के संचालक श्रीवास जी ने बताया की लगातार lock down में भी रक्तदान कर रहे हैं खून की एक एक बूंद जरूरतमंदों के शरीर में पहुंचकर उनको नया जीवन प्रदान कर रही है 

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-तखतपुर,लॉकडाउन का असर बाजार दुकान और आमजन के बाद अब अस्पतालों के ब्लड बैंक पर भी पड़ने लगा है, साथ ही जरुरतमंदो को एक फोन पर अस्पताल पहुंचकर रक्तदान करने वाले लोग भी कोरोना संक्रमण के भय से रक्तदान नहीं कर पा रहे हैं। दूसरी ओर जबकि प्रसूताओं व गंभीर मरीजों को रक्त की आपूर्ति कराने की वजह से ब्लड बैंक का स्टॉक धीरे-धीरे खाली होता जा रहा है। वहीं अंचल क्षेत्र में जरूरतमंदों को खून की दिक्कत नहीं हो इसके लिए युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर संचालक श्रीवास जी ने बताया लगातार लॉकडाउन में भी रक्तदान कर रहे हैं। खून की एक-एक बूंद जरूरतमंदों के शरीर में पहुंच कर उनको नया जीवन प्रदान कर रही है। आज अपने जन्मदिन को ही नही 7 अप्रैल विश्व स्वास्थ्य राष्ट्रीय दिवस को याद गार बनाने के लिए एक केस के लिये नर्मदा बाई तहसील मरवाही को तत्काल कृष्ण हॉस्पिटल बिलासपुर में आवश्यकता थी, रक्तदान सेवा समिति,तखतपुर के संचालकों आकाश ठाकुर के द्वारा उनका डिटेल बनाकर जैसे ही वायरल किया श्री रेशम लाल श्रीवास जी ने तत्काल हॉस्पिटल पहुंच कर रक्त की गंभीर समस्या से जूझ रही मरीज के लिये रक्तदान किया. युवा समाजसेवी घनश्याम श्रीवास रक्तदान सेवा समिति संचालक जी ने बताया की किसी जरूरतमंद को रक्त के लिए इधर उधर न भटकना पड़े इसलिए हम युवाओं के द्वारा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर का गठन किया गया है आप अगर रक्तदान करना चाहते है तो मुझे मैसेज या फोन पर सम्पर्क करें साथ ही किसी को ब्लड़ की आवश्यकता हो तो हमे जानकारी दे यथासंभव सहयोग किया जायेगा मुकेश मालिक राम पृथ्वीराज दुर्गेश निर्मकर रक्तदान करने वाले रक्तदाता हैं, करवाने वाला ईश्वर है, हम तो मात्र एक माध्यम हैं, एक कड़ी हैं जो “रक्तदाताओं को जरूरतमंदों से जोड़ते हैं” रेशम लाल श्रीवास जी को रक्तदान सेवा समिति,तखतपुर छत्तीसगढ़ की ओर से आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

*रक्तदान सेवा समिति,तखतपुर छत्तीसगढ़*
_रिश्ता खून का_

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button