छत्तीसगढ़

महिला बाल विकास साजा कार्यालय की स्थिति दयनीय

महिला बाल विकास साजा कार्यालय की स्थिति दयनीय

सुध लेने वाला कोई नहीं, महज मुरम की नहीं हो पा रही व्यवस्था

कार्यालय के द्वार पर कभी पानी तो कभी कीचड़

/बेमेतरा/साजा – बेमेतरा जिले में यह कैसा सुशासन हैं, जहां एक ओर कई शासकीय कार्यालयों को मोडीफाई करने के लिए लाखों रुपए की शासकीय राशि का बंदरबांट किया जाता हैं, तो वहीं ऑफिस में चंद घंटे बिताने के लिए ऑफिस को शयन कक्ष की तरह सजाकर एसी का सुख लिया जाता हैं।
वहीं दूसरी ओर कई कार्यालयों की स्थिति इतनी दयनीय की रास्ते में मुरम डालने का भी बजट नहीं, जिसकी स्थिति का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं यह चित्र।
उक्त समस्या व परेशानी के साथ यह सुंदर व सुखद चित्र हैं ब्लाक व विधानसभा मुख्यालय साजा के महिला बाल विकास विभाग कार्यालय का, फोटो से ही कार्यालय की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता हैं।

ज्ञात हो कि यह कार्यालय महिलाओं एवं छोटे छोटे बच्चों से संबंधित हैं। यहां के अधिकारी कर्मचारी लगभग महिलाएं ही हैं, जिनका इस कार्यालय में आना जाना लगा रहता हैं। कार्यालय की इस प्रकार की स्थिति में कैसे कार्य किया जाता होगा इसका तो कोई भी स्वतः ही अंदाजा लगा सकता हैं। बारिश होने पर पानी व पानी सूखने पर कीचड़ की समस्या बनीं रहती हैं।
जिला अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने का समय नहीं होना समझ आ जाता हैं, मगर ब्लाक स्तर पर भी एक मुखिया होता हैं, वह क्यों ध्यान नहीं दे रहे यह तो समझ से ही परे हैं। जबकि खास बात तो यह भी हैं कि इस समय ब्लाक स्तर पर प्रमुख के रूप में भी एक महिला ही पदस्थ हैं। उनके द्वारा भी ध्यान नहीं दिया जाना समझ से परे हैं।

Related Articles

Back to top button