छत्तीसगढ़

छत्तीशगढ़ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य बीरेश ठाकुर ने लॉक डाउन की अपील की है जनताओं से सावधानी पूर्वक रहे कॅरोना जैसे बीमारी को दूर भगाना है

छत्तीशगढ़ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य बीरेश ठाकुर ने लॉक डाउन की अपील की है
जनताओं से सावधानी पूर्वक रहे कॅरोना जैसे बीमारी को दूर भगाना है सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

कांकेर छत्तीशगढ़ के प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष व बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बीरेश ठाकुर ने आम जनताओं से अपील की है कि कॅरोना जैसे बीमारी को दूर भगाना है और साथ मैं आप लोगो को भी सुरक्षित रहे व परिवार के साथ घर पर रहे है घर से आवश्यक कार्ये होने पर ही घर से निकले लोगो को अपील की है और साथ मैं आम नागरिकों को आवश्यक कार्य होने पर घर से निकलने पर मास्क व सेनिटाइजर का उपयोग करे और साथ ही हाथ को सेनिटाइजर से धोए उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति का राशनकार्ड नही बना है उसे भी कांग्रेस सरकार द्वारा 35 किलो चावल दिया जाएगा। व गरीब वर्गो को निःषुल्क चावल वितरण 2 महीने का किया गया है और साथ मैं ही लॉक डाउन पर आप सावधनी पूर्वक रहे किराने व मेडिकल की आवश्यकता होने पर ही घर से निकलने की अपील की गई है जो भी गरीबवर्गो के है उनको शाशन की योजनाओं का भरपूर लाभ मिलेगा आम जनताओं से रूबरू हो कर कह है कि कॅरोना वायरस को जल्द जल्द मिटाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टी,एस सिंह देव के द्वारा कॅरोना जैसे बीमारी को जल्द से जल्द ठीक व भागाने का प्रयास किया जा रहा है ।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button