देश दुनिया
लॉकडाउन के चलते पति संग पिछले एक महीने से जाम्बिया में फंसी है ये खिलाड़ी | nation News in Hindi


नई दिल्ली. भारतीय राइफल शूटर आयुषी गुप्ता अपने पति सक्षम के साथ पिछले एक महीने से जाम्बिया में फंसी हुई हैं. आयुषी और उनके पति एक बिजनेस ट्रिप के सिलसिले में जाम्बिया के लुसाका गए हुए थे. इन दोनों की जनवरी में ही शादी हुई थी. कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में लॉकडाउन है और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है जिसके चलते ये दोनों वहीं फंसे हुए हैं.
आयुषी और सक्षम ने 27 मार्च को भारत लौटने का टिकट बुक किया था लेकिन भारत सरकार की 19 मार्च को हुई घोषणा के बाद से 22 मार्च से सभी अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स पर रोक लग गई जिसके चलते ये जोड़ा वापस नहीं आ सका.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 11:17 PM IST