कवर्धा

महतारी वंदन योजना से आत्मनिर्भर बनेगें महिलायें-उमंग पांडेय

महतारी वंदन योजना के तहत वार्ड क्रं. 03 के महिलाओं का फार्म भरा गया

कवर्धा-नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष व वार्ड क्रं. 03 के पार्षद उमंग पाण्डेय द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत आज अपने कैलाश नगर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में वार्ड की पात्र महिलाओं का महतारी वंदन योजना फार्म भराया गया।
आंगनबाड़ी केन्द्र में उपस्थित महिलाओं को वार्ड पार्षद उमंग पाण्डेय द्वारा महतारी वंदन योजना के बारे में बताया गया। राज्य की महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा बहुत ही सराहनीय कल्याणकारी हितकारी योजना की घोषणा की गई। जिसका नाम महतारी वंदन योजना है। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को सालाना 12000 प्रदान किए जाएंगे। राज्य की महिलाओं को मिलने वाली यह सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में बैंकिंग सुविधा की माध्यम से उपलब्ध करा दी जाएगी।
यह योजना सभी के लिए है जो इनका पात्रता रखते है इस योजना से महतारी वंदन योजना का लाभ प्राप्त करने से महिलाओं की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी एवं सभी महिलायें निर्भर भी बन सकेंगे।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उषा शर्मा, सहायिका दुर्गा साहू उपस्थित रही साथ ही गंगा यादव, दुर्गा साहू, रूपा रजक, संतोषी देवांगन, मोनिका पांडेय, असमत साहू, नेहा साहू, सातो साहू, शांता श्रीवास, ललिता श्रीवास सहित वार्ड के महिलाओं का फार्म भराया गया।

Related Articles

Back to top button