देश दुनिया

Janki Navmi: रामायण में अद्भुत है मां सीता के जन्म की कथा, पढ़ें | ramayan jankti navmi vrat katha mata sita birth story bgys | dharm – News in Hindi

Janki Navmi: रामायण में अद्भुत है मां सीता के जन्म की कथा, पढ़ें

रामायण में जानकी नवमी की कथा है

जानकी नवमी २०२० (Janki Navami 2020) : राजा जनक ने भूमि से निकली उस कन्या का नाम सीता रखा…

जानकी नवमी २०२० (Janki Navami 2020) : आज जानकी नवमी है. इसे मां सीता के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है. हर साल वैसाख माह की नवमी तिथि को जानकी नवमी मनाई जाती है. इस दिन लोग मां सीता की पूजा अर्चना करते हैं और व्रत रखते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जानकी नवमी के दिन मां सीता और भगवान राम की विधिवत तरीके से पूजा अर्चना करने वाले भक्त को अद्भुत फल की प्राप्ति होती है और वो तरक्की करता है. रामायण में मां जानकी के उत्पत्ति की अद्भुत कहानी है. आइए पढ़ते हैं मां जानकी की जन्म कथा…

मां जानकी की कथा….

पौराणिक ग्रंथ रामायण के अनुसार, एक बार मिथिला राज्य में कई वर्षों से बारिश नहीं हो रही थी. इससे मिथिला नरेश जनक बहुत चिंतित हो उठे. इसके लिए उन्होंने ऋषि-मुनियों से विचार-विमर्श किया और मार्ग प्रशस्त करने का अनुरोध किया. उस समय ऋषि-मुनियों ने राजा जनक को खेत में हल चलाने की सलाह दी.

उन्होंने कहा कि अगर आप ऐसा करते हैं तो इंद्र देवता की कृपा जरूर बरसेगी. राजा जनक ने ऋषि मुनियों की बात मानते हुए, वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन खेत में हल चलाया. इसी दौरान उनके हल से कोई वस्तु टकराई, यह देख राजा जनक ने सेवकों ने से उस स्थान की खुदाई करवाया. उस समय खुदाई में उन्हें एक कलश प्राप्त हुआ, जिसमें एक कन्या थी. सेवकों ने इस बात की जानकारी राजा जनक को दी.राजा जनक विस्मय से भर गए. जब इस बात पर उन्हें यकीन नहीं हुआ तो वह खुद इस बात के प्रमाण के लिए भूमि में पहुंचे. वहां कलश में कन्या को रोता देखकर उन्होंने उसे अपनी गोद में ले लिया. कन्या के स्पर्श मात्र से राजा जनक को वात्सल्य की अनुभूति हुई. तभी से राजा जनक ने कन्या को अपनी पुत्री मानकर उनका पालन-पोषण किया. प्राचीन समय में हल को ‘सीत’ कहा जाता था. इसलिए राजा जनक ने उस कन्या का नाम सीता रख दिया.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए धर्म से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 2, 2020, 8:52 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button