सेंट माउन्टेन पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक उत्सव,कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए अर्जुन तिवारी
कुंडा कवर्धा:-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री एवं पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन तिवारी अपने एकदिवसीय दौरे के दरमियान पंडरिया विधानसभा पंहूचे जहाँ वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत किए इसी दरम्यान दिनाँक 28 जनवरी रविवार को कुई-कुकदूर लोखान स्थित सेंट माउन्टेन पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में आयोजित 7वां वार्षिक उत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए,स्कूल प्रबंधन, प्रिंसिपल, स्टाफ और छात्र-की खुशी के बेला में शामिल हुए, जहां उनका भव्य स्वागत सत्कार हुआ,उपस्थित मंचस्थ अतिथियों को श्रीफल एवं उपहार देकर सम्मान किए सभा (कार्यक्रम) को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अर्जुन तिवारी ने अपने आशीर्वचन के रूप में कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में उत्साह का संचार होता है व शारिरिक व मानसिक रूप से बच्चों का विकास होता है,बच्चों को सम्बोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की कहा लक्ष्य बनाकर करे पढ़ाई..करियर बनाने के लिए मेहनत जरुरी समय का सदुपयोग करे पढ़ाई में भी ध्यान दे खेल हो या नृत्य हो या पढ़ाई हो सभी चीजें जरूरी है लेकिन करियर बनाने के लिए मेहनत जरूरी है।लगातार मन लगाकर पढ़ाई करे, वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक नृत्य और गीत संगीत और भाषण कविता आदि प्रस्तुति देकर सबका मनमोह लिया कार्यक्रम में श्री तिवारी ने स्कूल प्रबंधन सहित स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।व सांत्वना पुरस्कार सहयोग स्वरूप भेंट किए।इस दरम्यान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी मंच को सम्बोधित कर बच्चो को आशीर्वाद दिए व कार्यक्रम के लुफ्त उठाए। इस दरम्यान मुख्य अतिथि श्री अर्जुन तिवारी,दीपा पप्पू धुर्वे जनपद सदस्य, दिनेश कोसरिया पूर्व सदस्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण,पालेश्वर चन्द्राकर पूर्व जनपद सदस्य,अमित डड़सेना सरपंच कुई-कुकदूर,श्याम कश्यप जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बिलासपुर, चन्द्रभान सिंह ठाकुर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक कश्यप, अधिवक्ता श्यामलाल यादव, दाऊ रामेश्वर गबेल, दाऊ रोहित गबेल, अधिवक्ता अवनीश कश्यप, रामु चन्द्राकर, सुरेंद्र दुबे सहित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण, आसपास से आए ग्रामीण जन, पालकगण, स्कूल प्रबंधन, प्रिंसिपल, स्टाफ सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।