छत्तीसगढ़

• मस्तूरी पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध “निजातअभियान”के तहत की गई कार्यवाही।

• आरोपी के कब्जे से 09 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 1800 रू जप्त किया गया
नाम आरोपी

  1. मयाराम पिता स्व. प्रहलाद पटेल उम्र 35 साल साकिन बेलटुकरी थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छग
    अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के करोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशा मुक्त करने हेतु निजात अभियान के तहत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया (ग्रामीण) अर्चना झा , उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयन बेहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत के नेतृत्व में टीम गठित कर ग्राम मस्तूरी में अवैध शराब बिक्री करने वालो की धड पकड हेतु मुखबिर तैनात किया गया है। दिनांक 11.01.24 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम बेलटुकरी के मयाराम पटेल अपने मकान के पीछे बाडी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने की नियत से छुपा कर रखा है, मुखबीर की सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाह के जाकर ग्राम बेलटुकरी के मयाराम घर को घेराबंदी कर उसके बाडी से 20 लीटर क्षमता वाले जरीकेन में 09 लीटर महुआ शराब कीमती 1800 रू बरामद किया गया जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से उक्त शराब को जप्त किया गया है। आरोपी द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब रखने से आरोपी के विरूद्ध धारा – 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र अनंत प्रधान आरक्षक 1342 आरक्षक 809, 213, 302 म.आर. 1300 का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button