मां भारती एकेडमी का हुवा उद्घाटन जनपद पंचायत पंडरिया के अध्यक्ष प्र. सेवा राम कुर्रे ने किया उद्घाटन
पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिये तैयार किया गया है एकेडमी
आस पास के युवाओं को मिल रहा है फायदा सैकड़ों के संख्या में आ रहे हैं युवा -अश्वनी यदु
कवर्धा -युवाओं को पुलिस भर्ती हेतु तैयारी करने के लिये गांव में ही मैदान तैयार करवाया गया जिसका आस जनपद पंचायत पंडरिया के अध्यक्ष प्र श्री सेवा राम कुर्रे जी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया, उद्घाटन के वक्त क्षेत्र के तैयारी कर रहे युवा उपस्थित रहे श्री सेवा राम कुर्रे जी द्वारा पूजा आरती कर विधिवत उद्घाटन किया गया आदरणीय सेवा राम कुर्रे जी का श्री फल एवम टिका लगाकर पटुवा सरपंच प्रतिनिधी श्री राजेश्वर चन्द्राकार द्वारा स्वागत किया गया श्री कुर्रे जी ने अपने सभी युवाओं को जमकर तैयारी करने की बात कही श्री कुर्रे जी ने कहा की जनपद पंचायत पंडरीया के सभापति अश्वनी यदु द्वारा यह बहुत ही सराहनीय पहल है सारे सुविधाओं से परिपूर्ण इस मैदान से निश्चित ही युवाओं को बहुत लाभ मिलेगा सभी युवाओं को जमकर मेहनत करने की बात कहते हुवे श्री सेवा राम जी ने सबको अपना आशीर्वाद दिया इस मौके पर एकेडमी के संचालक एवम् जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने कहा की ग्रामीण स्तर पर युवाओं को सुविधा पहुंचाने की कोशिश की गई है क्षेत्र के काफी युवा तैयारी करने आना शुरू कर दिए हैं लगभग सुबह 5 बजे से युवा साथी मैदान आना शुरु कर देते हैं अगले सप्ताह से रिटन की भी तैयारी शुरु हो जायेगी खुशी की बात ये है की लड़कियां भी मैदान आने के लिये इच्छुक है जल्द लड़कियों के लिये भी यह मैदान में ट्रेनिंग शुरु करवाई जायेगी आभार प्रकट करते हुवे सरपंच प्रतिनिधी श्री राजेश्वर चन्द्राकार जी ने कहा की हमारे पंचायत के लिये यह बड़ी उपलब्धि है किसी भी तरह से युवाओं को सुविधा में कमी नहीं होने देंगे कुछ कमी है उसे भी धीरे धीरे दूर कर लिया जाएगा आगे श्री चन्द्राकार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुवे अपनी बात समाप्त की आज के उद्घाटन में ग्रामवासी l,आस पास के युवा एवम् छात्र छात्राएं उपस्थित रहे