विकसित भारत संकल्प यात्रा: मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए लोगों ने साझा किए अपने अनुभव
उज्जवला योजना से महिलाओं के समय की हुई बचत
सम्मान निधि ने बढ़ाया किसानों का मान
भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ 96 91 444 583
बिलासपुर – विकसित भारत संकल्प यात्रा में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जब मस्तूरी ब्लॉेक के मस्तूरी गांव में पहुंची तो यहां केन्द्रीय योजनाओं से लाभान्वित ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए अपने अनुभव साझा किए। उज्जवला योजना से लाभान्वित ममता राठौर ने बताया कि इस योजना से उनके जीवन की दशा और दिशा ही बदल गयी है। अब उन्हें चूल्हे के धुंए से मुक्ति मिल गयी है। समय की भी बचत हो रही है। इसी प्रकार जब मोदी की गारंटी वाली गाड़ी सुकुलकारी पहुंची तो यहां भी योजनाओं से जिन हितग्राहियों को फायदा मिला उन्होंने अपनी कहानी साझा की। किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किसान बहादुर खरे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों का मान बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना कि अंतर्गत वर्ष में तीन किश्तों में छह हजार रूपए की राशि मिलती है। उन्हें अब तक सम्मान निधि की किश्ते समय पर मिल रही है। इस राशि से उन्हें खेती बाड़ी के कामों में आर्थिक मदद के साथ ही बीज, खाद और दवाई के खर्चो में काफी हद तक राहत मिल रही है। उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिली राशि के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।