छत्तीसगढ़

श्री योग वेदांत सेवा समिति के द्वारा नशा मुक्ति अभियान एवं कंबल सहित जीवनोपयोगी सामानों का वितरण

श्री योग वेदांत सेवा समिति के द्वारा नशा मुक्ति अभियान एवं कंबल सहित जीवनोपयोगी सामानों का वितरण

पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की पावन सद्प्रेरणा से संचालित श्री योग वेदांत सेवा समिति के सदस्य रवि कुकरेजा(रायपुर) के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक के ग्राम पंचायत खदौड़ा खुर्द के आश्रित ग्राम में सुदूर आदिवासी अंचल में सैकड़ो गरीब आदिवासी परिवारों के बीच भोजन भंडारा, कंबल, चप्पल, खजूर, छोटे बच्चों को गर्म कपड़े(स्वेटर) सहित जीवनोपयोगी वस्तुएं वितरण किया गया।

समिति के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में खदौड़ा खुर्द के आश्रित ग्राम गांगीडबरी एवं साजाटोला गांव के गरीब आदिवासी परिवारों को चिन्हांकित कर ग्राम में आयोजित सामूहिक कार्यक्रम में वितरण किया गया। इस दौरान श्री योग वेदांत सेवा समिति कवर्धा के सदस्यगण कपूरचंद्र ठाकरे जी, गणेश साहू, उदय, महेंद्र लांझी सहित रवि कुकरेजा के सपरिवार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

नशा मुक्ति अभियान

गरीब आदिवासी परिवारों में नशा के प्रति जागरूक करते हुए नशा करने वाले व्यक्ति एवं उनके आने वाले पीढ़ी को होने वाले नुकसानों से अवगत करते हुए उनसे बचने के उपाय बताने के साथ ही उन्हें “ऋषि प्रसाद सत्साहित्य” का भी वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button