नेहरू आर्ट गैलरी में दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित पेंटिंग्स प्रदर्शनी उद्घाटित

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित सिविक सेंटर, इंदिरा प्लेस स्थित नेहरू आर्ट गैलरी में दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित पेंटिंग्स के चयनित चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन 28 से 29 दिसम्बर के मध्य किया गया है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 28 दिसम्बर 2023 को संध्याकाल मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक विपणन एवं व्यावसायिक योजनाएं) श्रीमती सुष्मिता डे द्वारा अन्य अतिथियों की उपस्थिति में दीप-प्रज्वलन कर किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती सुष्मिता डे ने आगंतुक पुस्तिका में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रदर्शनी के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी प्रतिभावान बच्चों की प्रशंसनीय, सुंदर नवोन्मेशी पेंटिंग्स का साक्ष्य है। इसके साथ ही उन्होंने दिव्यांग बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए इस आयोजन के लिए जनसम्पर्क विभाग की सराहना की। इस अवसर पर संयंत्र के महाप्रबंधक जनसंपर्क प्रशान्त तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय यह चित्रकला प्रदर्शनी 28 से 29 दिसम्बर तक प्रतिदिन संध्या 4 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम जनता के दर्शनार्थ खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी में दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित पेंटिंग्स के चयनित और पुरस्कृत चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। इसके साथ ही प्रदर्शनी में संयंत्र में उपयोग होने वाले विभिन्न सुरक्षा उपकरणों का भी यहां प्रदर्शन किया गया है। विदित हो कि 29 दिसम्बर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ प्रमोद बिनायके के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। डॉ बिनायके द्वारा पेंटिंग्स प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।