संकुल केंद्र दामापुर में खेलकूद का हुवा समापन
मुख्य अतिथि के रुप में सामिल हुवे जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु

पंडरिया ब्लाक के संकुल केंद्र दामापुर में विगत दिनों संकुल स्तरीय खेलकूद का समापन कार्यक्रम रखा गया जिसके मुख्य अतिथि अश्वनी यदु जनपद सदस्य पंडरिया रहे उन्होंने अपने उद्बोधन में खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलकूद से बच्चे हार जीत के महत्व के साथ ही साथ हार को भी एक चुनौती मानकर स्वीकार करते हैं एवं पुनः जीत के लिए पूर्ण मनोयोग से प्रयास करते हैं।हार से हम सभी को सबक लेना चाहिए कि जीत के लिए पूरी तरह से प्रयास नहीं किया गया। मुख्य अतिथि अश्वनी यदु ने यह भी बताया कि खेलकूद हमारे तन के साथ ही साथ मन को भी स्वस्थ करता है जिसका सकारात्मक प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। शिक्षा जगत में जीवन जीने के लिए अनेको विषय में से एक विषय खेल भी हमे सकारात्मक जीवन शैली के लिए प्रेरित करता है, वहीं श्री यदु ने कहा की कोरोना फीर से दस्तक दे रही है थोड़ी सावधानी से हम कोरोना को नजदीक भी नहीं आने देंगे इस लिये सभी छात्र छात्राएं थोड़ी सावधानी जरूर बरतें उक्त कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे दामापुर बाज़ार सरपंच श्री सफिल खान एवम् सांसद प्रतिनिधी श्री नरेश साहु ने संबोधित करते हुवे बच्चों को कभी हार नहीं मानने की बात कही एवम् निरंतर प्रयास को सफलता की कुंजी बताया समापन कार्यक्रम में संकुल प्रभारी श्री रत्नाकर सर ने आभार प्रकट किया वही डोंगरिया खूर्द के शिक्षक श्री डडसेना सर द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया संकुल सन्मवयक श्री नेताम सर की अगुवाई में सफलता पूर्वक कार्यक्रम का समापन हुवा जिसमें संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्राएं आस पास के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे