19 दिसंबर क्या कहते है आपके सितारे
मेष राशि((Aries)– आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी कोई धन संबंधित डील फाइनल नहीं करनी है। आपका मन आध्यात्मिक की ओर झुकेगा। यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आप दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं। व्यवसाय में आपकी कुछ रुकी हुई योजनाओं से आपको समस्या होगी, जिसकी शुरुआत करने के लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं।
वृष राशि (Tauras)– वृष राशि वालों का भाग्य साथ देगा और आप यदि व्यापारी हैं तो आज अनावश्यक अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। सरकारी लोगों को वरिष्ठ अधिकारियों के गुस्से का शिकार बनना पड़ सकता है। शाम को आपको कहीं से रुका पैसा मिल सकता है। नई योजना की तरफ ध्यान दें, अचानक लाभ हो सकता है।
मिथुन(Gemini) नए मित्रों के साथ मेल-मिलाप बढ़ेगा। अपने डर को दूर करके सकारात्मक बातों पर ध्यान दें। दूसरों के सुझावों पर ध्यान दें, लेकिन अपनी अपेक्षाओं पर भी ध्यान दें। योजना में बदलाव आएंगे। काम संबंधी डिसिप्लिन बढ़ाना होगा। विद्यार्थियों को शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. संपत्ति संबंधी विवादों का निपटारा होगा. आप अपनी प्लानिंग को अच्छे से क्रियान्वित करेंगे. सिंगल लोगों को प्यार मिलेगा
कर्क राशि(Cancer) आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा । आपकी हेल्थ से जुड़ी छोटी समस्या आ सकती है । आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। आज दोस्तों के साथ आपका अच्छा समय गुजरेगा ।
सिंह राशि (Leo) अपने क्रोध पर काबू रखें अन्यथा, आपकी नौकरी में कोई बड़ी परेशानी आ सकती है. अपने अधिकारियों को प्रसन्न करने की कोशिश करें. आप अपने संतान की पढ़ाई लिखाई को लेकर थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं इससे आपका दिन खराब हो सकता है और आपकी संतान की संगत खराब हो सकती है इसलिए ज्यादा सोच विचार ना करें, बस अपनी संतान पर थोड़ी सी कड़ी नजर रखें और ईश्वर पर पूरा भरोसा रखें.
कन्या राशि((Virgo) आज पूरे दिन मेहमानों का आवागमन आपकी पूरी दिनचर्या को डिस्टर्ब कर देगा जिस से आपके शेड्यूल के सारे काम डिले हो जाएंगे।आंखों का आज विशेष ख्याल रखे। साथ ही वाणी पर नियंत्रण बहुत जरूरी है वो भी आपके खुद के घर वालों से वर्ना परिवार में किसी के साथ भी वाद विवाद बढ़ सकता है। आज नोकरी या किसी कार्य के लिए विदेश जा सकते हैं जो कि आपके लिए फायदेमंद होगा
तुला राशि (Libra) – तुला राशि के जातकों की बात करें तो आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आज आपको चारों ओर से किसी प्रकार की कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. जिससे आपको बहुत ही खुशी मिलेगी. कारोबारियो की बात करें तो आप अपने कारोबार में किसी प्रकार का कोई बड़ा धन का लेनदेन ना करें या किसी वस्तु का भी लेनदेन ना करें अन्यथा, आपका धन और वस्तु फस सकती हैं और आपको आर्थिक हानी का सामना करना पड़ सकता है
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज बिल्डिंग मटेरियल से जुड़े व कंप्यूटर क्षेत्र से जुड़े लोगों को व्यवसाय में लाभ होगा आज आपकी आमदनी के साधन बढ़ेंगे, बड़े भाई से आज सहयोग प्राप्त होगा एवं विदेश से संबंधित रुकावट दूर होगी और बाहर जाने के रस्ते खुलेंगे। आज जो भी काम करे पार्टनर की सलाह लेकर करे उनकी सलाह और इंट्यूशन आपके लिए लाभकारी साबित होगी।
धनु राशि (Sagittarius) अपने अनुभवों को देखने का नजरिया बदलने की आवश्यकता है। आपकी नकारात्मक सोच आपके कामों पर गलत असर डाल रही है। थेरेपिस्ट की मदद लेकर अपने विचारों को बदलने की कोशिश करें। अपनी इच्छा के अनुसार तय किए गए लक्ष्य को पूरा करना संभव होगा। भागीदारी में काम करने का मौका मिलेगा, इसे स्वीकार करें।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए धन संबंधित समस्याओं में परेशानी लेकर आने वाला है। कार्य क्षेत्र में आपके सहयोगी आपको धोखा दे सकते हैं। यदि आप किसी प्राइवेट नौकरी को ज्वाइन करना चाहते हैं, तो उसमें आपको पूरी देखभाल करनी होगी। विद्यार्थियों से शिक्षा के मार्ग पर शास्त्र होंगे।
कुंभ((Aquarius) 19 सितंबर को कुंभ राशि वाले कार्य को खोलने में किसी प्रकार की देर ना करें. जीवन की सभी समस्याओं का हल निकालना ही होगा, इसके लिए आपको अपने जीवनसाथी से थोड़ा सा कठोर स्वर में बात करनी होगी. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा. आपकी संतान आपका सर गर्व गर्व से ऊंचा कर सकती हैं
मीन राशि(Pisces) झल्लाना और खीजना आपकी सेहत ख़राब कर सकता है। पुरानी बातों में न उलझें और जितना हो सके आराम करने की कोशिश करें। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें