छत्तीसगढ़

निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने 20 को प्रत्याशियों का प्रशिक्षण।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
स्मार्ट सिटी बिलासपुर,,,
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने के विषय में आवश्यक प्रशिक्षण का आयोजन 20 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट परिसर के मंथन सभा कक्ष में किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने सभी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण में उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा है।
चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को निर्वाचन परिणाम आने के 30 दिन के अंदर जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपने चुनाव संबंधित व्ययों का लेखा प्रस्तुत करना होता है।
प्रत्याशियों द्वारा आमतौर पर शपथ पत्र एवं फॉर्म में विभिन्न प्रकार की त्रुटियां की जाती है। त्रुटि रहित निर्वाचन व्यय प्रस्तुत कियेे जाने के उद्देश्य से 20 दिसम्बर को प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
कोटा, तखतपुर एवं बिल्हा विधानसभा का प्रशिक्षण दोपहर 1 से 2 बजे तक और बिलासपुर, बेलतरा, मस्तुरी विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए प्रशिक्षण दोपहर 2ः15 से 3ः15 तक आयोजित है।
प्रशिक्षण में निर्वाचन व्यय संबंधी लेखा सही रूप से जमा करने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी जायेगी।
निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल न करने, अपूर्ण रूप से दाखिल करने, निर्धारित तरीके से दाखिल न करने अथवा सही लेखा न दर्शाने के परिणामों के बारे में भी निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के विषय में अभ्यर्थियों को जानकारी दी जायेगी। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में अभ्यर्थियों अथवा उनके अभिकर्ता की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गये है।

Related Articles

Back to top button