कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं
निराकरण करने लोगों को दिलाया भरोसा
नारायणपुर, 11 दिसम्बर 2023 – कलेक्टर अजीत वसंत ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में सरपंच गाम पंचायत बोरण्ड श्री नगसू राम सलाम द्वारा धान खरीदी केन्द्र को बदलाव के संबंध में, चित्रकार मूर्तिकार पेंटर संघ नारायणपुर द्वारा मूर्तिकार चित्रकार पेंटर संघ को जिला संबंधित पेंटिग एवं प्रिटिंग कार्य प्रदान करने, फलेन्द्र जैन निवासी कुम्हारपारा द्वारा मेसर्स गणपति कन्सट्रक्शन पार्टनर अमीत कुमार सिंह से झारावाही मार्ग निर्माण कार्य का बकाया राशि 79.56.027.9 रूपये दिलवाने बाबत्, समस्त ग्रामवासी ग्राम तेरदुल द्वारा प्राथमिक शाला तेरदुल में शिक्षक व्यवस्था करने और भुवनेश्वर सिंह ग्राम बिंजली द्वारा धान खरीदी के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर अजीत वसंत ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।