देश दुनिया

डिवाइडर से टकराई कार, हिमाचल के जीजा-साला की मौत, सुखदेव गोगामेड़ी की शोक सभा में गए थे

पानीपत. हरियाणा के पानीपत शहर में सड़क हादसे में हिमाचल के जीजा साला की मौत हो गई. लघु सचिवालय के सामने एलिवेटेड हाईवे पर एक कार संदिग्ध परिस्थितियों में असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़कर बिजली के पोल से जा टकराई. हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई.

हादसे के बाद मौके पर नेशनल हाईवे की एंबुलेंस पहुंची और राहगीरों की मदद से कार में सवार सभी पांचों युवकों को किसी तरह बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चैकअप के दौरान डॉक्टरों ने 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया. जबकि 3 युवकों में से एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि दो घायलों की हालत स्थिर है.

जानकारी के अनुसार, देवभूमि क्षेत्रीय संगठन मोर्चा के शिमला के जिला अध्यक्ष कल्याण ठाकुर अपने कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में सुखदेव गोगामेड़ी की शोक सभा में शामिल होने के लिए गए थे, जहां से वह वापस लौट रहे थे. देर रात जैसे वह पानीपत कोर्ट के पास फ्लाईओवर पर पहुंचे तो उनकी कार का अचानक संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण कर पोल में जा टकराई.हादसे में शिमला मंडल के अध्यक्ष कल्याण ठाकुर और समान सिंह की मौत हो गई. बाकी तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें दो लोगों को चंडीगढ़ और एक की हालत को गंभीर देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. हादसा किस कारण हुआ, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ. दोनों ही मृतक जिला सिरमौर हिमाचल के रहने वाले थे. फिलहाल मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है, जिनका हिमाचल में ले जाकर वहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है.सिटी थाना के जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि हादसा रविवार रात करीब 11 बजे की है. कार में हिमाचल के 5 युवक सवार थे. जोकि दिल्ली से हिमाचल वापस लौट रहे थे. जब वे पानीपत के एलिवेटेड हाईवे पर पहुंचे तो यहां संदिग्ध परिस्थितियों में कार चालक अपना संतुलन खो बैठा. आशंका जताई जा रही है कि कार चालक को नींद की झपकी आई होगी.

Related Articles

Back to top button