13 दिसंबर क्या कहते है आपके सितारे
मेष राशि आज का राशिफल (Mesh Rashi Aaj Ka Rashifal)
मानसिक रूप से आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा तथा बुद्धि का विकास होगा। शरीर नयी ऊर्जा से भरा हुआ महसूस होगा तथा नित नए विचार मन में आएंगे।
मेष राशि का लकी नंबर (Mesh Rashi Lucky Number Today)
6
मेष राशि का लकी कलर (Mesh Rashi Lucky Colour Today)
आसमानी
वृषभ राशि आज का राशिफल (Vrishabh Rashi Aaj Ka Rashifal)
आज के दिन परिवार में तो सब ठीक रहेगा लेकिन आपके माता-पिता में से किसी एक का स्वास्थ्य खराब होने की आशंका हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य व भोजन का उचित ध्यान रखे। यदि उन्हें पहले से कोई बिमारी हैं तो सही समय पर उनके सभी टेस्ट इत्यादि करवा ले तथा डॉक्टर के संपर्क में रहे।
वृषभ राशि का लकी नंबर (Vrishabh Rashi Lucky Number Today)
9
वृषभ राशि का लकी कलर (Vrishabh Rashi Lucky Colour Today)
संतरीमिथुन राशि आज का राशिफल (Mithun Rashi Aaj Ka Rashifal)
यदि आपका विवाह हो चुका हैं तो आप अपने रिश्तों को लेकर संजीदा रहेंगे तथा आपका अपने साथी के प्रति विश्वास और बढ़ेगा। इस दौरान आपका अपने साथी को लेकर किसी से वाद-विवाद भी हो सकता हैं।
मिथुन राशि का लकी नंबर (Mithun Rashi Lucky Number Today)
1
मिथुन राशि का लकी कलर (Mithun Rashi Lucky Colour Today)
हरा
कर्क राशि आज का राशिफल (Kark Rashi Aaj Ka Rashifal)
छात्रों का अपने पिता से किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता हैं तथा वे अपने भविष्य को लेकर कोई निर्णय ले सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपने लिए किसी नए विषय को चुनेंगे तथा वे इसमें पूरा मन लगाकर तैयारी भी शुरू कर देंगे।
कर्क राशि का लकी नंबर (Kark Rashi Lucky Number Today)
8
कर्क राशि का लकी कलर (Kark Rashi Lucky Colour Today)
श्वेत
सिंह राशि आज का राशिफल (Singh Rashi Aaj Ka Rashifal)
सिर दर्द की शिकायत रह सकती हैं। ऐसे में मन में बेचैनी का भाव भी रहेगा तथा क्या किया जाये और क्या नही, यही दुविधा रहेगी। कैंसर इत्यादि गंभीर बिमारी से पीड़ित व्यक्ति आज के दिन अपना विशेष ध्यान रखे।
सिंह राशि का लकी नंबर (Singh Rashi Lucky Number Today)
7
सिंह राशि का लकी कलर (Singh Rashi Lucky Colour Today)
स्लेटी
कन्या राशि आज का राशिफल (Kanya Rashi Aaj Ka Rashifal)
यदि आप व्यापारी है तो आज के दिन एक अच्छा समझौता हाथ में आ सकता है लेकिन आपके ध्यान ना दे पाने के कारण वह आपके हाथ से निकल जाएगा। ऐसे में पहले से ही इस बात का पूर्णतया ध्यान रखे।
कन्या राशि का लकी नंबर (Kanya Rashi Lucky Number Today)
1
कन्या राशि का लकी कलर (Kanya Rashi Lucky Colour Today)
केसरीतुला राशि आज का राशिफल (Tula Rashi Aaj Ka Rashifal)
कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं का मन आज के दिन अपने घर के कामों में ज्यादा लगेगा तथा वे अपना ज्यादातर समय आत्म-सुधार में लगाएंगी।
तुला राशि का लकी नंबर (Tula Rashi Lucky Number Today)
4
तुला राशि का लकी कलर (Tula Rashi Lucky Colour Today)
नीला
वृश्चिक राशि आज का राशिफल (Vrishchik Rashi Aaj Ka Rashifal)
निजी क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के मन में सरकारी काम करने की लालसा जागेगी तथा वे इसकी तैयारी करने का सोच सकते हैं। ऐसे में कोई भी निर्णय लेने से पहले अपनों से बड़ों से अवश्य परामर्श ले।
वृश्चिक राशि का लकी नंबर (Vrishchik Rashi Lucky Number Today)
9
वृश्चिक राशि का लकी कलर (Vrishchik Rashi Lucky Colour Today)
पीला
धनु राशि आज का राशिफल (Dhanu Rashi Aaj Ka Rashifal)
घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा तथा आपका अपने भाई-बहनों के साथ संबंध और मजबूत होगा। यदि आपकी बहन शादी के लायक हो गयी हैं तो उसके रिश्ते की बात चल सकती हैं व रिश्ता भी पक्का हो सकता है।
धनु राशि का लकी नंबर (Dhanu Rashi Lucky Number Today)
5
धनु राशि का लकी कलर (Dhanu Rashi Lucky Colour Today)
गुलाबी
मकर राशि आज का राशिफल (Makar Rashi Aaj Ka Rashifal)
सरकारी अधिकारी आज के दिन अपने काम को लेकर असंतुष्ट रहेंगे तथा उन्हें किसी बात को लेकर तनाव रहेगा। उनका ज्यादातर समय सामाजिक कार्यों में लगेगा।
मकर राशि का लकी नंबर (Makar Rashi Lucky Number Today)
3
मकर राशि का लकी कलर (Makar Rashi Lucky Colour Today)
भूराकुंभ राशि आज का राशिफल (Kumbh Rashi Aaj Ka Rashifal)
आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए खर्चीला होने वाला हैं। अनावश्यक खर्चें बढ़ जायेंगे जिससे वित्तीय नुकसान होने की आशंका हैं। आपकी बचत भी खत्म हो सकती है।
कुंभ राशि का लकी नंबर (Kumbh Rashi Lucky Number Today)
2
कुंभ राशि का लकी कलर (Kumbh Rashi Lucky Colour Today)
ग्रे
मीन राशि आज का राशिफल (Meen Rashi Aaj Ka Rashifal)
आज के दिन आपके परिवार के ऊपर मंगल भारी हैं व सदस्यों के बीच कई बातों को लेकर मन-मुटाव होने की आशंका हैं। ऐसे में किसी सदस्य के साथ आपकी तीखी नोकझोंक हो सकती हैं।
मीन राशि का लकी नंबर (Meen Rashi Lucky Number Today)
7
मीन राशि का लकी कलर (Meen Rashi Lucky Colour Today)
महरून