कवर्धा

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मतगणना प्रेक्षकों ने कृषि उपज मण्डी मतगणना परिसर का किया निरीक्षण

कवर्धा, 02 दिसंबर 2023। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 71-पंडरिया के मतगणना प्रेक्षक श्री हरी कुमार केशरी और विधानसभा क्षेत्र 72-कवर्धा की मतगणना प्रेक्षक सुश्री रमीसेट्टी श्रीलता ने आज कृषि उपज मण्डी, बिलासपुर रोड, कवर्धा का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने मतगणना से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी दी। मतगणना प्रेक्षकों ने मतगणना टेबल का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी श्री संदीप ठाकुर, कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी श्री पी सी कोरी, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज सिंह बिसेन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लेखा अजगल्ले, सुश्री आकांक्षा नायक उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि दोनों विधानसभा कवर्धा एवं पंडरिया के लिए मतगणना कार्य अलग-अलग मतगणना हाल में होगी। मतगणना हाल तक पहुंचने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों, प्रत्याशियों और अभिकर्ताओं के लिए अलग-अलग रास्ता बनाएं गए है। मतगणना हाल में प्रवेश के लिए प्रवेश द्वार भी अलग-अलग बनाए गए है। स्ट्रांग रूम से ईवीएम निकालकर मतगणना हाल तक ले जाने की निगरानी के लिए वीडियोग्राफी की जाएगी, इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरा भी लगाएं गए है। उन्होंने बताया कि मतगणना परिसर में मीडिया सेंटर एवं संचार केन्द्र बनाने तथा मीडिया सेंटर में टीवी, कम्प्यूटर, लैण्डलाईन फोन, इटरनेट एवं ऑपरेटर की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। मतगणना स्थल पर मोबाईल, कैल्कुलेटर, लैपटॉप, वाई-फाई आदि इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। सिर्फ मीडिया प्रतिनिधि केवल मीडिया सेंटर तक ही मोबाईल ले जा सकते है।

मतगणना प्रेक्षकों ने मतगणना व्ययवस्था का लिया जायजा

निरीक्षण के दौरान पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी श्री संदीप ठाकुर एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी श्री पी सी कोरी ने अपने-अपने मतगणना कक्ष में लगाए गए ईवीएम की मतगणना टेबल और बैलेट पेपर के लिए लगाए गए मतगणना टेबल सहित अभ्यार्थियो की बैठक व्यवस्था, विभिन्न राजनैतिक दल के मतगणना अभिकर्ता की बैठक व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। मतगणना प्रेक्षकों ने मतगणना कक्ष के अलावा मतगणना परिसर में बनाए गए आधारभूत संरचना, मीडिया सेंटर, रिजर्व कर्मचारियो की बैठक व्यवस्था, प्रेक्षकों के लिए बनाए गए मॉनिटरिंग कक्ष, अभ्यर्थियों और उनके प्रतिनिधियों की बैठक व्यवस्था, प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी की बैठक व्यवस्था सहित आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button