छत्तीसगढ़
अवैध रूप से ऑनलाईन सट्टा खेलाने वालों पर सरकण्डा पुलिस और एसीसीयू का संयुक्त प्रहार। ⚡⚡

अवैध रूप से ऑनलाईन सट्टा खेलाने वालों पर सरकण्डा पुलिस और एसीसीयू का संयुक्त प्रहार। ⚡⚡
♦ लूडो किंग गेम के माध्यम से खेला रहे थे ऑनलाईन सट्टा।
♦ दिगर राज्य मध्य प्रदेश से आकर चला रहे थे ऑनलाईन सट्टा।
♦ सट्टा खेलाते 04 आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में।
♦ आरोपियों के कब्जे से 5 नग मोबाइल, 01 लैपटॉप सहित लाखों रुपए का सट्टा पट्टी लिखा रजिस्टर किया गया जप्त।
नाम आरोपी –
- राहुल छाबड़ा पिता मोहित लाल उम्र 25 वर्ष निवासी सुरेश किराना स्टोर्स के पास संधी मोहल्ला शहडोल थाना कोतवाली मध्य प्रदेश।
- सुमित चांदवानी पिता जगदीश कुमार चांदवानी उम्र 19 वर्ष निवासी रानीताला के पीछे पुराना मीट मार्के सिंध भवन के पास शहडोल थाना कोतवाली म.प्र.
- ओम प्रकाश नागवानी पिता विजय कुमार नागवानी उम्र 20 वर्ष निवासी सुभाष नगर नागवानी गली सिंधी कैम्प सागर थाना मोतीनगर जिला सागर म.प्र.
- मोहित बर्मन पिता राजाराम बर्मन उम्र 25 वर्ष निवासी मोहनपुरी कालोनी भारत पेट्रोल पंप के पास उमरिया थाना कोतवाली जिला उमरिया म.प्र.