छत्तीसगढ़
कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे का दौरा कार्यक्रम

कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे का दौरा कार्यक्रम। अजय शर्मा ब्यूरो सबका संदेश
बिलासपुर 14 दिसम्बर 2020। संसदीय कार्य, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट विभाग मंत्री श्री रविन्द्र चौबे कार द्वारा दोपहर 1 बजे सिमगा, नांदघाट होते हुए जिला कार्यालय परिसर रेडक्रास भवन रायपुर से बिलासपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। दोपहर 3 बजे से से शाम 3.50 बजे तक बिलासपुर आगमन एवं छत्तीसगढ़ भवन में अल्प विश्राम पश्चात प्रार्थना भवन में सिंचाई विभाग परिसर के लिये प्रस्थान करेंगे। शाम 4 से शाम 5 बजे तक प्रार्थना भवन बिलासपुर आगमन एवं प्रेसवार्ता में सम्मिलित होंगे। शाम 5 बजे प्रार्थना भवन बिलासपुर से रायपुर के लिये कार द्वारा प्रस्थान करेंगे