छत्तीसगढ़

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का प्रदेश स्तरीय दौरा बेमेतरा में सम्पन्न हुआ

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का प्रदेश स्तरीय दौरा बेमेतरा में सम्पन्न हुआ

देव यादव बेमेतरा : – प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम दिनांक 14/2/2021 रविवार को बेमेतरा ( बरेला पे ) के अंतर्गत गांव चलो यूथ जोड़ों अभियान के तहत बेमेतरा में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बंजारे मुख्यातिथि के रूप में सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम का आयोजन बेमेतरा ( बेहरा पे ) के युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारियों को मार्गदर्शन हेतु किया गया । जिसमें सभी गांवों में युवा साथियों को संगठन में जोड़ने हेतु, संगठन का विस्तार, सामाजिक परिचर्चा, सामाजिक एकीकरण, युवाओं को सशक्त बनाने, महिलाओं की भागीदारी, युवतियों को समाज के मूलधारा में जोड़ने हेतु प्रदेश पदाधिकारी गण भागवत भारती – प्रदेश कोषाध्यक्ष, सुधीर बांधे – जिला महामंत्री रायपुर ग्रामीण, डागेश्वर जोशी – जिला मीडिया प्रभारी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । बेमेतरा जिला के पदाधिकारी मैना देवी मांडले – जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, कुलंजन कुमार कुर्रे – जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, हिरऊकुमार जांगड़े – जिला सचिव, प्रेमनारायण कुर्रे – जिला सह सचिव, बाकेश कुमार भारती – ब्लॉक अध्यक्ष बेरला, रामप्रसाद घृतलहरे, ठाकुर, राजेन्द्र, भारत, रामाधार, भुवन दास जांगड़े – तहसील अध्यक्ष बेमेतरा, वासुदेव टंडन, राजेन्द्र कुमार, ठाकुर राम, चंद्रिका प्रसाद कुर्रे, रामाधार पात्रे, जिलेश आदि संत समाज उपस्थिति रहे। जिसका जानकारी भुनेश्वर कुर्रे – जिला मीडिया प्रभारी के द्वारा दिया गया।

*सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395*

Related Articles

Back to top button