छत्तीसगढ़
बीजापुर – माओवादियों ने किया पेटी ठेकेदार पर धारदार हथियार से हमला ।
बीजापुर – माओवादियों ने किया पेटी ठेकेदार पर धारदार हथियार से हमला ।ठेकेदार बुरी तरह से हुआ जख्मी ।हालत बताई जा रही है, नाजुक ।पुल निर्माण कार्य को देखने गया था ठेकेदार ।चेरपाल मे प्राथमिक उपचार के बाद बीजापुर जिला चिकित्सालय किया जा रहा है रेफर ।प्राथमिक उपचार के दौरान ही ठेकेदार की हुई मौत -अभय प्रताप, सिविल सर्जन, DH ,बीजापुर ।ठेकेदार का नाम धर्मेन्द्र बताया जा रहा है ।ग॔गालूर थाना क्षेत्र के कोटेर गाँव का मामला ।SP कमलोचन कश्यप ने दी घटना की जानकारी .