Kondagaon_ भूपेश सरकार की देन है राजधानी में खुलेआम हो रही हत्या- आशुतोष पांडे
कोंडागांव। कोंडागांव निवासी इरशाद अहमद की हत्या रायपुर में खुलेआम सरेराह कर दी गई। उसकी निर्मम हत्या दिनदहाड़े एक मजाक के तौर पे राजधानी के हृदय स्थल पे होना छत्तीसगढ़ सरकार के लिए शर्मनाक है पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल है लूट भय भ्रष्टाचार का बोलबाला है जनता भयभीय है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहसंयोजक आशुतोष पांडे ने आगे कहा कि यह सब भूपेश बघेल सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों की सह पर हो रहा है पुलिस राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक में इस तरह की हत्या का हो जाना इससे स्पष्ट है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है इस शासन में कब किसकी हत्या हो जाएगी कुछ कहा नही जा सकता। प्रदेश में कानून व्यव्स्था की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है, सरकार खामोश है ऐसी स्थिति में प्रजातंत्र पे खतरा पैदा हो गया है। आम आदमी पार्टी ऐसे सरकार और प्रदेश में हो रही लोकतंत्र की हत्या के विरोध में जनांदोलन की घोषणा करते है। कल से प्रदेश में क्रमबद्ध 36गढ़ में सरकार की विफलता ध्वस्त कानून व्यवस्था गुंडाराज भ्रष्टाचार भय के राज के विरुद्ध आंदोलन जिला स्तर तक करने का ऐलान करते है।
http://sabkasandesh.com/archives/80439
http://sabkasandesh.com/archives/80442
http://sabkasandesh.com/archives/80551