छत्तीसगढ़राजनीतिक

आप के प्रदेश सह संयोजक को दी जान से मारने की धमकी, एफआईआर के लिये दिया आवेदन

जिले में रूर्बन योजना में हुआ है करोङो का घोटाला– आशुतोष पांडेय

ग्राम पंचायतों पर राजनेताओ से दबाव बनवा लिया गया करोङो का एडवांस

कोंडागॉव। आम आदमी  पार्टी के प्रदेश संयोजक आशुतोष पांडेय ने जिले में विकाश कार्यो के आये विभिन्न योजनाओं के जनता के पैसों का राजनेताओ के संग मिलकर शासकीय राशि के बंदर बांट करने का आरोप लगाया है। पांडे ने कहा कि ऐसे ही एक 18लाख ऐडवांस लेकर भी काम न करने वाले ठेकेदार ने मामले को उजागर  करने पर घोटालेबाज ठेकेदार ने बौखलाहट में आप के नेता को देख लेने की धमकी तक दे डाली।

मामले पर आप पार्टी की ओर से बाकायदा थाने में एफआईआर के लिए आवेदन भी दिया गया है। आप के नेता पांडे का कहना है कि रुबन क्लस्टर के तहत नलजल योजना के नाम पर ग्राम पंचायत कुकाड़ गारकापाल से राजनेताओ के संरक्षण में  व दबाव बनवा बाकायदा ऐडवांस लेकर भी काम नही करने के मामले में  विकास जैन ने घोटाला उजागर करने पे फोन पर ही  जान से मारने की धमकी दी साथ ही राजनीतिक रसूखदारों तक पहुंच का हवाला देते उससे उलझने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने की बात तक कह डाली।

वर्धमान एसोसिएट के नाम राजनीतिक सह पर करोड़ो का घोटाला

आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान से तिलमिलाए ठेकेदार विकास जैन ने पार्टी नेता आशुतोष पांडे को कॉल पे जान से मारने की धमकी दी, ज्ञात हो की जिले में आशुतोष ने लगातार भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाया है, इसी क्रम में जब ग्राम कुकाड गारकापाल में नल जल योजना में भारी भ्रष्टाचार की खबर का अन्वेषण  किया गया तब पता चला की विकास जैन ने वर्धमान एसोसिएट के नाम जो उसकी पारिवारिक फर्म है के माध्यम से पंचायत पर दबाव बना कर 18लाख 2000 रुपये एडवांस कार्य किये बिना ही ले कर रफूचक्कर हो गया और इतना ही नही, जब उसे पता चला कि आम आदमी पार्टी इस घोटाले का भंडाफोड़ करने वाली है
तो पार्टी के सह संयोजक आशुतोष  को सीधा कॉल पर जान से मारने की धमकी दी और यह भी कहा कि मेरा घोटाला उजागर किया तो जान से हाथ धो बैठोगे तुम तुम्हारा परिवार मेरे निशाने पे है, मेरी पहुच बड़ेबड़े राजनीतिक लोगो मे है।

प्रेस को सम्बोधित करते हुए आशुतोष पांडे ने कहा कि धमकी की जानकारी तत्काल रात को ही थाना प्रभारी को फोन कॉल के माध्यम से उनके द्वारा दी गई। साथ ही दूसरे दिन मामले पर उन्होंने कोतवाली कोंडागॉव में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है।

http://sabkasandesh.com/archives/68976

http://sabkasandesh.com/archives/69028

http://sabkasandesh.com/archives/68881

http://sabkasandesh.com/archives/68706

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button