छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
कार्यालय के स्टेशनरी व इलेक्ट्रोनिक्स सुधारक की आवश्कता
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
DURG:-शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिलाई में संचालित विभिन्न व्यवसायों में लगने वाले कच्चे माल तथा कार्यालय में लगने वाली स्टेशनरी व इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कारपेंटरी, सिविल कार्य, हार्डवेयर, छपाई कार्य, ऑफिस स्टेशनरी, स्टील सामग्री, विद्युत सामग्री सप्लाई करने तथा कंप्यूटर, विभिन्न मशीन, मोटर, लेथ, सीएनसी मशीन आदि सुधार करने के इच्छुक विक्रेता सुधारक शासकीय नियमानुसार दस्तावेज सहित पंजीयन आवेदन विज्ञप्ति प्रसारित होने के एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में जमा कर सकते हैं