सिक्किम में अतिक्रमण कर रहा था चीन, भारतीय लेफ्टिनेंट ने चीनी मेजर की नाक पर मार दिया मुक्का | india china faceoff in sikkim indian lieutenant punched chinese major | nation – News in Hindi
पिछले सप्ताह सिक्किम में चीन की सेना अतिक्रमण करने की फिराक में थी जिसे भारतीय सैनिकों ने अपनी जाबांजी से रोक दिया था.
सिक्किम (Sikkim) के मुगुथांग (Muguthang में भारतीय सेना के एक लेफ्टिनेंट ने चीनी सेना के मेजर (Chinese Major) की नाक पर मुक्का मारकर उसकी नाक से खून निकाल दिया
इससे पहले उत्तरी सिक्कम में पिछले दिनों भारत और चीनी सेना के बीच तीखी झड़प की खबर सामने आई थी. इस नोक-झोंक में दोनों सेनाओं के बीच हाथापाई भी हुई थी. द क्विंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिक्किम (Sikkim) के मुगुथांग में भारतीय सेना के एक लेफ्टिनेंट ने चीनी सेना के मेजर की नाक पर मुक्का मारकर उसकी नाक से खून निकाल दिया था.
ये था पूरा मामला
पिछले सप्ताह सिक्किम में चीन की सेना अतिक्रमण करने की फिराक में थी जिसे भारतीय सैनिकों ने अपनी जाबांजी से रोक दिया था. इसी दौरान चीनी सैनिक ने कहा था कि सिक्किम तुम्हारी जमीन नहीं है, यह भारत का हिस्सा नहीं है और तुम लोग वहां से वापस चले जाओ. चीन के इस मेजर की बात पर युवा लेफ्टिनेंट को गुस्सा आ गया और उसने कहा क्या, सिक्किम हमारा हिस्सा नहीं है, तेरी बला से.लेफ्टिनेंट की बात सुनकर चीनी मेजर उनके वरिष्ठ अधिकारी को ओर बढ़ने लगा तो लेफ्टिनेंट ने उस पर छलांग लगाते हुए उसकी नाक पर जोरदार मुक्का मार दिया. चीनी सेना का मेजर वहीं गिर गया और उसकी नेमप्लेट निकल आई, ये भारतीय लेफ्टिनेंट के लिए अपने साथ लाने की अच्छी निशानी थी लेकिन तभी उनके साथी उन्हें खींचकर पीछे की ओर ले आए. इस घटना के लिए लेफ्टिनेंट को शाबाशी भी मिली और डांट भी. क्योंकि ऐसा करना बड़ा विवाद पैदा कर सकता है.
पूर्वी लद्दाख में भी हुई थी झड़प
रविवार को सूत्रों ने जानकारी दी थी कि भारत और चीन के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख और दोनों देशों के बीच सीमा से लगे सिक्किम सेक्टर में नाकू ला दर्रे के पास दो तीखी झड़पें हुईं हैं. इन झड़पों में दोनों ओर के कई सैनिक घायल हो गए.
सूत्रों ने बताया कि पहली घटना पांच मई देर शाम पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे पर हुई जिसमें भारतीय जवानों और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई. दोनों पक्षों के बीच गतिरोध अगली सुबह बातचीत के बाद समाप्त हुआ. सूत्रों ने बताया कि इसमें दोनों ओर से कई सैनिकों को मामूली चोटें आयीं क्योंकि उनके बीच घूंसे चले और उन्होंने एकदूसरे पर पथराव भी किया. सूत्रों ने बताया कि दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प की इस घटना में करीब 200 कर्मी शामिल थे. झड़प के बाद दोनों ओर से अतिरिक्त सैनिक तैनात किए गए.
सिक्किम में दस सैनिकों को आई थीं चोटें
सूत्रों ने बताया कि एक अन्य घटना में करीब 150 भारतीय सैनिक और चीनी सैन्य कर्मियों के बीच चीन-भारत सीमा के सिक्किम सेक्टर के नाकू ला दर्रे के पास झड़प हुई. इस झड़प में कम से कम 10 सैनिकों को चोटें आयीं.
दोनों देशों के सैनिकों के बीच इस तरह की घटना पैंगोंग झील के पास अगस्त 2017 में हुई थी. उसके बाद यह ऐसी पहली घटना है जिसमें दोनों ओर के सैनिकों के बीच घूंसे चले हैं.
(भाषा के इनपुट सहित)
ये भी पढ़ें-
स्पेशल ट्रेन में बुक कराया है टिकट तो ऐसे पता करें Ticket कन्फर्म हुआ या नहीं?
आम यात्रियों के लिए दिल्ली से आज सिर्फ तीन स्पेशल ट्रेन, यहां लें जानकारी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 4:20 PM IST