छत्तीसगढ़

चेहरा पर मास्क और हाथो को बार बार धोना या सेनिटाईजर करना होगा ताकी ये कोरोना संक्रमण से खुद बचे और दूसरो को फैलना से रोके-अयूब खान

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

 

मास्क पहनना जरूरी अभियान शुरू किया गया देश मे चल रहे लाकडाउन मे छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने बहुत कुछ कार्यो मे छुट दी जा रही है जैसे ग्रमीण क्षेत्र मे मनरेगा के माध्यम से गरीब ग्रामीणो मजदूरो को रोजगार देना

 


शहरी क्षेत्र मे निर्माण कार्य को शुरू करवाना पुल पुलिया सड़क शासकीय एवं निजी मकान निर्माण को पूरी तरह से शुरू करना है जिसका उदेश्य ज्यादा ज्यादा मजदूरो को काम मिले जिनसे इस कोरोना के संकट काल उनके जीवन व्यापन करने मे परेशानी ना बने और कामगार और मजदूरो पे बेरोजगारी ना बड़े पाए


आज बहुत से कार्य मनरेगा या निर्माण कार्य जब शुरू हो गये है तो मजदूरो मे ये जागरूकता भी जरूरी है बतानी होगी की चेहरा पर मास्क और हाथो को बार बार धोना या सेनिटाईजर करना होगा ताकी ये कोरोना संक्रमण से खुद बचे और दूसरो को फैलना से रोके । देश मे कोरोना बढ़ते जा रहा है अर्थव्यवस्था मे भी संकट है फिर भी छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने और अर्थव्यवस्था सही रखने मे बहुत से सराहनीय कदम उठाए है करोबार शुरू करना एवं छोटे उद्योग शुरू करना ।
जब तक कोरोना का दवा नही आएगा तब तक इस बीमारी से लड़ने के लिऐ जागरूकता बहुत जरूरी है ताकि कोरोना से लड़ाई और अर्थव्यस्था का संचालन सही चलता रहे ।
इन्ही बात को लेकर अय्युब खान पूर्व अध्यक्ष युवा काँग्रेस दुर्ग लोकसभा ने मास्क पहनना जरूरी अभियान शुरू कर रहे है जिसमे प्राथमिकता से शहर और ग्रामीण क्षेत्र पर मजदूरी कर रहे मजदूरो को मास्क पहना जरूरी है बता कर मास्क बांटा जाएगा
आज पहले दिन ग्रामीण क्षेत्र के अंजोरा , जोरा तरई , रसमडा और दुर्ग शहरी क्षेत्र के पोटीया और बोरसी क्षैत्र मनरेगा और निर्माण कार्य मे लगे मजदूरो को मास्क बांटा गया जिसमे प्रमुख रुप से अय्युब खान , अंजोरा सरपंच पति माखन साहू , पूर्व सरपंच महेश चंद्राकर , पंच हेमंत साहू , आशीष चंद्राकर सहित ने मास्क बांटने मे सहयोग किये -अय्युब खान पूर्व अध्यक्ष युवा काँग्रेस लोकसभा दुर्ग॥

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button