छत्तीसगढ़

बाइक-ट्रक में टक्कर गुरु साहेब की जान गई

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- पुत्र के साथ पूजा करने जा रहे साहू समाज के गुरू साहेब को खरतोरा के पास ज्ञात ट्रक ने सोमवार को सुबह 10 बजे टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे रायपुर रेफर किया गया है।

पेट्रोलिंग पुलिस ने हादसे की खबर लगते ही दोनों को 108 से तुरंत अस्पताल पहुंचवाया। बताना जरूरी है कि रविवार की सुबह ही यहां से 18 किमी दूर अमेरा मोड़ पर सवारी उतारने के दौरान यात्री बस को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिससे बस करीब 200 दूर जाकर पेड़ से टकरा गई थी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि 14 यात्री घायल हो गए थे।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम अमोदी निवासी साहू समाज के गुरू साहेब दयाल साहू पिता गणेश साहू (56) अपने पुत्र मोनेश साहू (28) के साथ बाइक से अपने अनुयायी दौलत साहू बिनौरी के घर पूजा करने जा रहा थे। तभी रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर खरतोरा पुलिया के पास (सत्यम पेट्रोल पंप) सामने से आ रहे ज्ञात ट्रक ने बाइक को सामने से सीधी टक्कर मार दी, जिससे गुरू साहेब की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहा पुत्र मोनेश साहू गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आसपास के लोगों ने 108 के माध्यम से पलारी अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया।

गुरू साहेब की सड़क हादसे में मौत की खबर मिलने पर उनके अनुयायियों में मातम छा गया। उनके अनुयायियों ने घटना स्थल और अस्पताल पहुंचकर गुरू पुत्र का हालचाल पूछा। गुरू साहेब के अनुयायी महेंद्र साहू ने बताया कि नए साल के उपलक्ष्य में घर में पूजा रखी गई थी जिसमें वे पूजा कराने आ रहे थे । जब तय समय पर गुरू साहेब नहीं पहुंचे तो फोन लगाने पर सड़क हादसे का पता चला। महेंद्र ने बताया कि वे कबीर साहेब को मानने वाले हैं, चौका आरती कराने वाले दयाल साहू उनके गुरू साहेब थे।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button