छग संचालनलयीन (विभागाध्यक्ष ) शासकीय कर्मचारी संघ के तत्वाधान में लगातार चतुर्थ वर्ष इंद्रावती क्रिकेट टूर्नामेंट

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- छग संचालनलयीन (विभागाध्यक्ष ) शासकीय कर्मचारी संघ के तत्वाधान में लगातार चतुर्थ वर्ष इंद्रावती क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 के 6वे दिन छग शासन के माननीय मंत्री कवासी लखमा जी एवम बस्तर सांसद दीपक बैज जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर ने किया। टूर्नामेंट में 38 टीमों ने भाग लिया है। मंच संचालन नवीन अग्रवाल ने किया। मंत्री जी एवम
सांसद महोदय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और अपने उदबोधन में कर्मचारियों अधिकारियों के बढ़ चढ़कर भाग लेने पर प्रसन्नता व्यक्त की। और फाइनल मैच में भी आऊंगा कहकर आश्वासन दिया। आज के मैच में नगरीय प्रशासन और कोष लेखा एवम पेंशन विभाग की टीम
विजयी हुई। कार्यक्रम के संयोजक रामसागर कोशले, शरद शरदार, सी एल शर्मा, राजेश वरकड़े, जयंत यादव, टाकेश कुमार, संग्राम शनिकर ने की।
कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन नवीन अग्रवाल ने किया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117