Uncategorized

फिल्म बंधन प्रीत के कलाकार कल चन्द्रा टोकीज़ में होंगे दर्शको से रूबरू

हिन्दू मुस्लिम एकता,भाई बहन का प्यार पर आधारित साउथ स्टाईल में बनी है ये फिल्म-मुरली

भिलाई। छत्तीसगढी,साउथ एवं उड़िया भाषा में बनी एक्शन से भरपूर फिल्म बंधन प्रीत के कलाकार शुक्रवार 7 दिसंबर को फिल्म के पहला शों 11 बजे से 2 बजे के शों में चन्द्रा टाकीज में फिल्म देखने आने वाले दर्शकों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा फिल्म का प्रिमियर शो भी यहां प्रातः 11 बजे वाली शों रखी गई है जिसमें छत्तीसगढ़ी फिल्म बंधन प्रीत के के सभी कलाकारों के अलावा छालीवुड के अन्य जाने माने प्रसिद्ध कलाकार, निर्देशक, प्रोडयुसर सहित  छत्तीसगढ़ी फिल्मों से जुड अन्य लोगों को फिल्म के प्रिमीयर शो आयेंगे। उक्त जानकारी आज इंडियन कॉफ़ी  हाउस में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में फिल्म के प्रोडयूसर एव नायक के मुरली आचार्य ने दी। श्री मुरली ने आगे बताया कि 7 दिसंबर को  भिलाई के चन्द्रा टाकीज, रायपुर के प्रभात टाकीज, के अलावा बिलासपुर, धमतरी सहित छत्तीसगढ के 10 सिनेमा हाल में प्रदर्शित हो रही है। पत्रकारवार्ता में फिल्म के निर्देषक धर्मेन्द्र चैबे ने बताया कि इस फिल्म में अधिकांषतर छत्तीसगढी,भोजपुरी, हिन्दी फिल्मों के तथा टीवी सीरियलों के जाने माने एवं चर्चित चेहरे है। जिसमें के मुख्य कलाकार नायक के मुरली आचार्य, रियाज खान, नायिका पूनम मिश्रा, माहिरा खान, सिम्मी मेश्राम, छत्तीसगढ़ी एवं भोजपूरी फिल्मों के जाने मान एक्टर ललित उपाध्याय, उपासना वैश्णव, धमेन्द्र चैबे, सरला सेन विनय अम्बस्ट, धमेन्द्र अहिरवार, तपेन्द्र थापा, पुश्पेन्द्र सिंह, सुरेश गोण्डाले, छत्तीसगढ़ी एवं भोजपुरी फिल्मों के एकटर एवं गीतकार शमशीर सिवानी, सलीम अंसारी, षैलेष साव, बुद्धिसागर षर्मा, जितेन्द्र चैधरी, अषफाक खान, रेहान, एवं हिरो और हिराईनों के बचपन का रोल नगर के प्रसिद्ध पत्रकार शमशीर सिवानी के पुत्र तनवीर अहमद खान, धुरूप, आयान मंसूरी एव अपेक्षा थापा ने किया है। ,

आज जहां देष में हिन्दु मुस्लिम के बीच अलगाववाद की राजनीति चल रही है ससे हटकर इस फिल्म में हिन्दु मुस्लिम एकता को बहुत ही बढिया ढंग से प्रदर्शित किया गया है, एक ही छत की नीचे कैसे हिन्दु मुस्लिम एकसाथ रहते है, और एक दूसरे के सुख दुख में कैसे काम आते है, एक दूसरे का गम अपना मानकर एक दूसरे का साथ उम भर देते है। वहीं इस फिल्म में भाई बहन के प्यार को बहुत ही बढिया तरीके से पिरोया गया है, इसके अलावा इसमें साउथ स्टाईल में एक्षन इस फिल्म की जान है। इसके रक्षाबंधन वाली गीत के अलावा सभी गाने बेहद ही कर्णप्रिय है,इसके कई गाने विषाखापटनम के समु्रदीय स्थल सहित साउथ के अन्य आकर्षक लोकेषन पर फिल्ममाया गया है।

 

के मुख्य कलाकार नायक के मुरली आचार्य, रियाज खान, नायिका पूनम मिश्रा, माहिरा खान, सिम्मी मेश्राम, छत्तीसगढ़ी एवं भोजपूरी फिल्मों के जाने मान एक्टर ललित उपाध्याय, उपासना वैश्णव, धमेन्द्र चैबे, सरला सेन पुश्पेन्द्र सिंह, सुरेश गोण्डाले, छत्तीसगढ़ी एवं भोजपुरी फिल्मों के एकटर एवं गीतकार शमशीर सिवानी,

Related Articles

Back to top button