छत्तीसगढ़

धर्मसम्राट जगतगुरु गुरु बालदास साहेब जी(राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सतनाम सेना) ग्राम- मढ़मढ़ा में राजमहन्त पं. संतन सतनामी जी के पिताश्री स्व. रामरूप सतनामी जी के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुये |इस अवसर पर उपस्थित संत समाज द्वारा गुरुबाबाजी का परम्परा, संस्कृति अनुरूप स्वागत अभिनन्दन किया गया |गुरुबाबाजी उपस्थित संत समाज से कुशलक्षेम जानेव अपने स्वाभिमान, ताकत, एकता, शक्ति को पहचानते हुए जीवन में उत्कृष्ट सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने, परमपुज्य गुरु घासीदास बाबाजी के मार्ग पर चलने तथा गुरु पर सदा विश्वास रखने सन्देश दिये |इस अवसर पर महंत महेन्द्र सतनामी ( जिला अध्यक्ष- सतनाम सेना), महंत राजेंद्र सतनामी (जिला महंत), महंत शिवप्रसाद सतनामी, महंत सुखदेव सतनामी, महंत रामप्रसाद सतनामी, महंत संतलाल सतनामी, महंत बियासी लाल सतनामी, राजमहन्त संजय सतनामी, महंत कुंजन सतनामी, महंत जैतकुमार सतनामी एवं बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन, संत समाज कार्यक्रम में सम्मिलित हुए || ┈┉┅❀꧁सतनाम꧂❀┅┉┈

Related Articles

Back to top button