छत्तीसगढ़
SECL : बीर दास (बिरंची दास) संभालेंगे निदेशक कार्मिक पद हुए चयनित।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City bilaspur…
SECL : बिरंची दास , महाप्रबंधक कार्मिक /क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक जगन्नाथ एरिया महानदी कोलफ़ील्ड्स, एसईसीएल के नये निदेशक कार्मिक होंगे। आयोजित साक्षात्कार में लोक सेवा उद्यम बोर्ड ने उनके नाम की अनुशंसा की है।
श्री दास 27.06.1994 को कोल इंडस्ट्री में मैनेजमेंट ट्रेनी (एचआर) के पद पर आये। साइंस ग्रेजुएट श्री दास ने उत्कल यूनिवर्सिटी से कार्मिक प्रबंधन में पीजी डिग्री ली है। उन्होंने औद्योगिक संबंध (आईआर) डिपार्टमेंट, कॉर्पोरेट मुख्यालय सहित कार्मिक विभाग के कई महत्वपूर्ण विभागों में अपनी सेवायें दी हैं।




