जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कबीरधाम कार्यशाला का आयोजन
कवर्धा छत्तीसगढ़ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कबीरधाम में दिनांक 136 सिल. 2023 से सुध्धर पढवईया योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु चयनित प्राथ एवं उच्च प्राय विद्यालयों के प्रधान पाठकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चारों विकास खण्ड के 225 पाठकों में कार्यशाला में प्रधान उपस्थित होकर दक्षताएँ, उपकरण एवं सुझावात्मक गतिविधियों पर विषयवार कक्षावार -विषय-विशेषज्ञों द्वारा जानकारी नही सुधर पढवईया योजना क्या है। उद्देश्य क्या है, इस प्रति योजना में कैसे सम्मिलित हो सकते है. तकनीकी पहलू पर प्रायोगिक रूप से जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में उपस्थित प्रधान पाठको से फेस टू फेस चर्चा कर चुनौतियां एवं शंकाऐ को जानकर संभावित समाधान पर चर्चा-परिचर्चा मोंड पर किया गया पण्डरिया एवं स • लोहारा विकास खण्ड प्रधान पाठको मे आज कार्यशाला में सक्रिय सहमा शिता दी। इस कार्यशाला के सफल आयोजन में संस्था के प्राचार्य री.एन मिश्रा एवं जिला मोडल सहायक संचाल यू. आर. चन्द्राकर मार्गदर्शन रहा की संस्था के सुपर पढवईया योजना के नोडल डी. के. चन्द्रवंशी एवं विषय विशेषज्ञ आर.के. पाण्डेय का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चारो विकासखण्ड के प्रभारी श्री की जीधी चन्द्रवंशी भारत भूषण शर्मा, सुदर्शन नेताम, एन. पी. पनागर, आर.एस साहू, मीनाक्षी चोरिया एन पी पाण्डेय शरद चंद देवांगन एवं ए.के. वर्णवाल जी का सहयोग मिला