छत्तीसगढ़

जनपद पंचायत सभापति प्रतिनिधि कृष्णा चंद्राकर को छत्तीसगढ़ प्रदेश चंदनिया कुर्मी युवा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया

*जनपद पंचायत सभापति प्रतिनिधि कृष्णा चंद्राकर को छत्तीसगढ़ प्रदेश चंदनिया कुर्मी युवा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया*

कुंडा छत्तीसगढ़ प्रदेश चंदनिया कुर्मी क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ समाज सेवी प्रदेशाध्यक्ष श्री मनहरण लाल चंद्राकर जी एवम उनके टीम ने अपने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए युवा टीम का विस्तार करते हुए नवीन छत्तीसगढ़चंदनिया प्रदेश युवा उपाध्यक् जनपद पंचायत सभापति प्रतिनिधि कृष्णा चंद्राकर को नवीन दायित्व प्रदान किया गया एवम युवा पदाधिकारीयों का भी गठन किया गया जिसमे युवा प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर चंद्राकर केसली लोकेश चंद्राकर दुल्लापुर कोषाध्यक्ष अजय चंद्राकर नवापारा सचिव गोपाल चंद्राकर महली महासचिव संभू चंद्राकर सुकली गोविंद प्रचार सचिव गौतम चंद्राकर पेंड्रीकला विशेष सलाहकार कलीराम नवापारा यशवंत चंद्राकर भरेवा पुरन सतीश चंद्राकर पौनी दीपक चंद्राकर नवापारा मिडिया प्रभारी पिंटू चंद्राकर छीतापार एवम और भी नवीन अधिकारियों का गठन किया गया है समाज में काफी खुशी की लहर है

Related Articles

Back to top button