अंतरराष्ट्रीय चित्रकार बलवीर गजानंद स्वाभिमानी दे रहे हैं। कुम्ही स्कूल कबीरधाम के बच्चों को निशुल्क पेंटिंग ज्ञान ।
अंतरराष्ट्रीय चित्रकार बलवीर गजानंद स्वाभिमानी दे रहे हैं। कुम्ही स्कूल कबीरधाम के बच्चों को निशुल्क पेंटिंग ज्ञान ।
कबीरधाम जिले के ग्राम कुम्ही स्कूल के बच्चों को निशुल्क पेंटिंग की तालिम देने पहुंचे अंतरराष्ट्रीय चित्रकार श्री बलवीर गजानंद स्वाभिमानी । कुम्ही स्कूल के सभी बच्चों ने बड़े सरल तरीके से पेंटिंग की महत्ता को जाने कैसे हम एक गांव से पुरे विश्व पटल पर झा सकते हैं और अपने कला के जरिए हम अपनी मन की बात को कह सकते हैं बताया । और पाब्लो पिकासो की जीवन परिचय दिया और उसके जीवन में घटित कहानी को बताया। और सभी बच्चों के आग्रह पर स्कूल के प्राचार्य का जी का जिवित लाईव पेंटिंग बनाकर दिखाया कुछ ही मिनटों में बच्चों ने बड़े सरल तरीके से पेंटिंग सिखा। और कुम्ही के जाने माने पेंटिंग श्री सुरज मानिकपुरी के आग्रह से अंतरराष्ट्रीय चित्रकार श्री बलवीर गजानंद स्वाभिमानी को विशेष आग्रह पर बुलाया गया था। और श्री बलवीर गजानंद स्वाभिमानी जी ने कहा कि आगामी दिनों में कुम्ही स्कूल के बच्चों को नेशनल स्तर पर ले जाने की बात कही है।