भाजपा नेता अमित यादव गणेश विसर्जन में शामिल हुए
भाजपा नेता अमित यादव गणेश विसर्जन में शामिल हुए
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
आज ग्राम नवलपुर में गणेश विसर्जन किया गया जहां पर ग्रामवासी के द्वारा बाजे गाजे के साथ धूमधाम से विसर्जन में भाग लिया गया बच्चों द्वारा जयकारा लगाते हुए गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ, (एक दो तीन चार) गणेश जी की जय जय जयकारे के साथ जयकारा लगाते हुए पूरे गांव की गलियों में भगवान गणेश की प्रतिमा को भ्रमण कराया गया जिसके बाद जाके गांव की प्रमुख तालाब में गणेश जी को विसर्जन किया गया जिसमे मुख्य रुप से भाजपा नेता अमित यादव ,जितेंद्र यादव ,लखन यादव ,राज यादव, रोशन यादव ,राकेश यादव, मोहित यादव, सुमित यादव, अनूप यादव, विजय यादव, चिंटू यादव शिवम यादव,अजय ध्रुव, रोशन वर्मा ,राकेश ध्रुव ,प्रेम ध्रुव ,अजय ध्रुव भूपेंद्र ध्रुव, मनोज ध्रुव ,विकास ध्रुव हरी बांधे , सहित अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे ।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395