हरेली पर्व धूम धाम मनाया गयाDistrict Panchayat in the holy festival of Hareli festival in Dharampura, Gram Panchayat of Kawardha, Janpad Panchayat Hareli festival celebrated with pomp
हरेली पर्व धूम धाम मनाया गया
देव यादव SS NEWS BEMETARA
जिला बेमेतरा के नवागढ़ ब्लाक में हरेली पर्व धूम धाम मनाया गया साथ ही साथ हरेली पर्व के अवसर पर ग्राम पंचायत केसला के पावन धरा योगिद्विप में युवा संगठन का मीटिंग रखा गया जिसमें युवा जनता भारत को सभी युवा के साथ देने के लिए व संगठन को मजबूत बनाने के लिए मीटिंग रखा गया नवागढ़ ब्लाक से लगभग 35 गाव से युवा पहुंच कर अपना साथ दिया व लगभग 500 युवा अलग अलग गांव से अपने अपने में सभी समस्याओं को अवगत कराया गया इस संगठन में सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही सभी समस्याओं को व शासन के सभी योजनाओं को लाभ घर घर जाकर अवत करना व शासन के योजना में हो रहे भ्रटाचार महगांई के खिलाफ अपना साथ देने का मूल उद्देश्य रहा युवा जनता भारत युवा संगठन के युवा अध्यक्ष तोषण मिरी निरंजन चेलाक सचिव सदस्य सलीम घृतलहरे सदस्य सुनील जोशी धर्मेंद्र देश लहरे लोकेश पात्रे डिकेश महंत चुरावन साहू पंचराम साहू नकुल ध्रुव खुमानी निषाद कल्याण मनहरे जितेंद्र वर्मा गजरतान बंजारे दिनेश मन्हरे कमल मन्हरे तकेश्चर निषाद व सभी युवा संगठन के सदस्य सम्मिलित रहे
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395