खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सी.जी.आई.एच.आर.ओ.कोरोना पीडि़त को मदद करने कर रहा है प्रयास, CGIHRO is trying to help the victim of Corona

दुर्ग / छत्तीसगढ़ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन स.ीजी.आई.एच.आर.ओ. अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए विगत 1 वर्षों से जमीनी स्तर पर कोरोना से पीडि़त व्यक्तियों की हर संभव मदद का प्रयास कर रही है। यद्यपि जिला प्रशासन द्वारा सभी स्तर पर व्यवस्थाएं की गई है । किंतु उन व्यवस्थाओं का लाभ एक जरूरतमंद तक पहुंचाने सी.जी.आई.एच.आर.ओ.प्रत्येक जन सामान्य तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है, इसी क्रम में लोगों के लोगों के उत्पन्न समस्याओं को कलेक्टर के समक्ष रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष आदित्य चंद्राकर प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट यामिनी बघेल तथा दुर्ग संभाग व जिला अध्यक्ष जितेंद्र हासवानी ने 4 अप्रैल को मुलाकात कर अवगत कराया।  स.ीजी.आई.एच.आर.ओ. इसके लिए आगे बढ़ते हुए जन सेवा हेतु उपलब्ध डॉक्टर के नाम व नंबर जनसामान्य तक पहुंचाया जो की निशुल्क काउंसलिंग जरूरतमंदों लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं, प्रतिदिन 400 से अधिक कॉल आ रहे हैं, निरंतर इस संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है और स.ीजी.आई.एच.आर.ओ. के डॉक्टरों के द्वारा दिए गये नि:शुल्क कॉउंसलिंग के कारण छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कोविड केयर सेंटर वाले ऑफिसियल वेबसाइट में सम्मिलित किया जा रहा है जिसके लिएसी.जी.आई.एच.आर.ओ. अपनी पूरी डॉक्टर्स टीम को बधाई देता है और साथ ही साथ अन्य सदस्यों को भी बधाई देता है जो की अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्य में सम्मिलित है ।

Related Articles

Back to top button