बोड़ला-सतनामी समाज युवा प्रकोष्ट बोड़ला में प्रदेश संयोजक खिलेश बंजारे के उपस्थित में इस वर्ष की प्रथम

ब्यूूूू
बोड़ला-सतनामी समाज युवा प्रकोष्ट बोड़ला में प्रदेश संयोजक खिलेश बंजारे के उपस्थित में इस वर्ष की प्रथम बैठक सम्पन्न हुआ।बैठक में मुख्य रूप से युवा प्रकोष्ट की कार्यकरणी,आगामी कार्यक्रम,ग्रामीण,नगर व शहरों में सदस्यता अभियान की सुरुवात करने तथा संगठनात्मक चर्चा करने पर चर्चा की गई बैठक की सुरुवात में मिनी माता की जयंती के उपलक्ष्य में मिनी माता के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर व बाबा गुरु घासीदास जी को नमन कर बैठक की सुरुवात हुई। बैठक में बोड़ला ब्लॉक के सभी पदाधिकारियों व जिला के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें। बैठक में खिलेश बंजारे ने बताया कि आगामी समय मे युवा प्रकोष्ट की नींव को और अधिक मजबूत करना है तथा कार्यकरणी का विस्तार को और अधिक संख्या में करने की बात कही प्रदेश संयोजक का बोड़ला प्रवास पर बैठक विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जिसे त्वरित करने हेतु अपील किया गया। बैठक के उपरान्त सतनाम भवन बोड़ला का अवलोकन भी किया गया जिसकी स्तिथि बहुत ही जर्जर है जिसे कोई भी प्रशासन या नगर के गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा किसी प्रकार सहयोग नही किया जिसके कारण भवन बहुत ही खराब स्तिथि में है अवलोकन के बाद एक कार्यरणी बनाई गई जिसमें आगामी देख रेख व मरम्मत का कार्य को संचालित किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से खिलेश बंजारे प्रदेश संयोजक यूथ,राजकुमार बंजारे वरिष्ठ समाज सेवी,कमल बंजारे ब्लॉक अध्यक्ष,नरेश जांगड़े जिला महासचिव,रूपेश भट्ट जिला मीडिया प्रमुख,हितेंद्र पात्रे जिला कोष प्रमुख,ललित सोनकर, सत्यप्रकाश सत्यवंसी,राजा बंजारे नैनदास मिरी,विजेश चतुर्वेदी, सनदास कोशले,किसन बंजारे उत्तम टन्डन,सुरेश बंजारे,संजू बंजारे,सदाराम बंजारे,रज्जु बंजारे आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विनीत-सतनामी समाज युवा प्रकोष्ट बोड़ला ब्लॉक