छत्तीसगढ़

नाबालिग से बोला दिलवाऊंगा अच्छी नौकरी, उससे पहले करना होगा ये काम और छूने लगा

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लड़कियों से देह व्यापार के बड़े रैकेट के उजागर होने के बाद एक बार फिर पुलिस ने जिस्मफरोशी का धंधा करने वाली महिला दलाल समेत को दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस के मुताबिक महिला दलाल ब्यूटी पार्लर चलाती है और लड़कियों को ब्यूटी पार्लर का काम सिखाने का झांसा देकर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल देती थी। आरोपी महिला ब्यूटी पार्लर की आड़ में लंबे समय से देह व्यापार कर रही थी। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मानव तस्करी के तहत भी अपराध दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक नरदहा की 14 साल की नाबालिग ब्यूटी पार्लर का काम सीखने के लिए सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली 24 साल की लड़की के घर जाती थी। महिला का विवि विहार शंकर नगर में ब्यूटी पार्लर है और इसी में वह देह व्यापार भी कराती थी।

पुलिस ने बताया कि अशोका रतन में रहने वाला अमित कुमार स्वर्णकार महिला दलाल का पार्टनर है। 1 मई को महिला दलाल ने नाबालिग को अपने घर में अमित कुमार को सौंप दिया। अमित ने पहले तो नाबालिग को अपने हवस का शिकार बनाया। इसके बाद नाबालिग को विवि विहार ले गया और उससे देह व्यापार कराना शुरू कर दिया। इसके बाद उसे छोड़ दिया। उसने नाबालिग को धमकाया था कि परिवार में उसने किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा।

इसके बाद 10 मई को महिला दलाल ने नाबालिग को फिर बुलाया। नाबालिग रात करीब 10 बजे अपने घर से निकल गई। महिला दलाल ने उसे फिर ग्राहकों के पास भेज दिया। नाबालिग लगातार दो दिन तक आरोपियों के चंगुल में रही और व्यापार करती रही।

परिजनों ने की शिकायत
रात में नाबालिग के गायब होने से परेशान परिजनों ने थाने में शिकायत की। इसके बाद विधानसभा पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की। इस दौरान महिला दलाल और आरोपी अमित का पता चला। पुलिस ने नाबालिग को छुड़ाया और उसके बयान के आधार पर महिला दलाल और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म अपहरण और मानव तस्करी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button